"खुद को खुशनसीब समझो नहीं तो...", वीरेंद्र सहवाग ने T20 वर्ल्ड कप की रिजर्व लिस्ट में शामिल खिलाड़ी पर कसा तंज

author-image
Nishant Kumar
New Update
"खुद को खुशनसीब समझो नहीं तो...", Virender Sehwag ने T20 वर्ल्ड कप की रिजर्व लिस्ट में शामिल खिलाड़ी पर कसा तंज

Virender Sehwag : आईपीएल 2024 खत्म होने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है. आईसीसी का यह इवेंट जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा. इसके लिए रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत के 15 सदस्यीय खिलाड़ियों की घोषणा भी कर दी गई है.

15 खिलाड़ियों के अलावा 4 खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर शामिल किया गया है. टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने रिजर्व खिलाड़ियों में चुने गए एक खिलाड़ी पर सवाल उठाए हैं. दिग्गज ने रिजर्व खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं और उनपर निशान साधते हुए भाग्यशाली बताया है. आइए पहले जानें कौन है ये खिलाड़ी.

Virender Sehwag ने इस खिलाड़ी पर साधा निशाना

  • आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया की टीम में शुभमन गिल को जगह नहीं मिली है.
  • उन्हें रिजर्व गेंदबाज के तौर पर चुना गया है. आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन बेहद खराब नजर आ रहा है.
  • आईपीएल 2024 की शुरुआत में शुभमन ने अच्छा खेल दिखाया था. लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा उनके प्रदर्शन में गिरावट आती गई.
  • अब हालात ये हैं कि पिछले दो मैचों में गिल के बल्ले से बेहद निजी स्कोर देखने को मिले हैं. अब वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag ) ने गिल को उनके खराब प्रदर्शन के लिए आड़े हाथों लिया है.
  • सहवाग ने गिल के प्रदर्शन की आलोचना की और मेगा इवेंट में जगह पाने के लिए उन्हें भाग्यशाली बताया

'शुभमन गिल बहुत भाग्यशाली 'सहवाग

  • वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag ) ने केएल राहुल और ऋतुराज  गायकवाड़ के प्रदर्शन की तुलना शुभमन गिल के प्रदर्शन से भी की.
  • क्योंकि उनकी फॉर्म और परफॉर्मेंस दोनों ही गिल से बेहतर हैं.
  • सहवाग ने कहा मुझे लगता है कि वह भाग्यशाली हैं कि उनका नाम टी20 वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व में है. इसमें केएल राहुल और रुतुराज गायकवाड़ नहीं हैं. यह अच्छी बात है और उन्हें इससे प्रेरणा लेनी चाहिए. अगली बार उन्हें एक बार भी अपनी जगह नहीं जाने देनी चाहिए. अगर उन्हें मौका मिलता है तो उन्हें अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बनाने पर ध्यान देना चाहिए ताकि उन्हें रिप्लेस न किया जाए.

आईपीएल 2024 में शुभमन गिल का खराब प्रदर्शन

  • गौरतलब हो कि शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 में 890 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती थी. लेकिन मौजूदा सीजन में ऐसा लग रहा है, जैसे उनका बल्ला जंग खा गया हो .
  • आईपीएल 2024 में गिल का प्रदर्शन बेहद खराब रहा . ये कप्तानी की वजह से है या कोई और वजह, इस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है.
  • मालूम हो कि हार्दिक पंड्या के मुंबई लौटने के बाद गिल गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं. तब से उन्होंने 11 मैचों में 32.20 की औसत से 322 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं

ये भी पढ़ें : बाउंडरी के बाहर खड़े बॉल बॉय ने पकड़ी हैरतअंगेज कैच, देखकर आकाश चोपड़ा और जोंटी रोड्स के भी उड़े होश, वायरल हुई VIDEO

Virender Sehwag shubman gill ipl 2024 t20 world cup 2024