IPL का हीरो, वर्ल्ड कप 2024 में बना जीरो, पाकिस्तान के खिलाफ भारत की नाक कटाने का कर लिया था पूरा इंतजाम
By Alsaba Zaya
Published - 10 Jun 2024, 06:56 AM

Table of Contents
T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 के प्रदर्शन के आधार पर टी-20 विश्व कप 2024 में कई खिलाड़ियों को भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया था. हालांकि कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जिन्हें उम्दा प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया से नज़रअंदाज कर दिया गया. आईपीएल 2024 के बाद एक खिलाड़ी को भारतीय टीम के साथ जोड़ा गया. इस खिलाड़ी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी. लेकिन आईपीएल में रनों का अंबार लगाने वाले इस खिलाड़ी की विश्व कप में हवा टाइट हो गई. इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ भी अपने प्रदर्शन से नाखुश कर दिया है.
T20 World Cup 2024 में फ्लॉप हुआ IPL का हीरो
- हम बात कर रहे हैं युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे की, जिन्हें टी-20 विश्व कप (T20 World Cup 2024)में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है.
- लेकिन ये खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से नाखुश कर रहा है. 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ भी खेले गए मुकाबले में दुबे का बल्ला नहीं चला. वे अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान एक भी बड़ा शॉट नहीं खेल सके.
- पाक के गेंदबाज़ों के सामने दुबे संघर्ष कर रहे थे. हालांकि आईपीएल में वो कमाल की बल्लेबाज़ी से विरोधी टीम के गेंदबाज़ों के पसीने छुड़ा देते हैं. लेकिन विश्व कप 2024 में इस खिलाड़ी का फ्लॉप प्रदर्शन जारी है.
तीन मुकाबले में मिला मौका
- कप्तान रोहित शर्मा ने शिवम दुबे पर अब तक भरोसा जताया है. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ भी अभ्यास मैच में खेलने का मौका मिला था. लेकिन वे खासा कमाल नहीं कर सके.
- उन्होंने 16 गेंद में 14 रनों की संघर्ष भरी पारी खेली. इस पारी में उन्हें दो जीवनदान भी मिला था. वहीं आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में दुबे को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल सका.
- पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दुबे ने 9 गेंद में केवल 3 रन ही बनाए. इसके अलावा उन्होंने खराब फील्डिंग की और मोहम्मज रिज़वान का फाइन लेग की दिशा में आसान कैच छोड़ दिया था.
- उनके इस ढीले रवैये और प्रदर्शन से भारत हार सकता था. लेकिन अंत में बुमराह की कमाल की गेंदबाजी ने टीम इंडिया की लाज बचा ली.
आईपीएल 2024 में काटा था भौकाल
- लगातार विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में फ्लॉप हो रहे शिवम दुबे ने आईपीएल 2024 में शानदार बल्लेबाज़ी की थी. उन्होंने सीएसके के लिए इस सीज़न 14 मैच में 14 मैच में 36 की औसत के साथ 396 रनों को अपने नाम किया.
- इस दौरान उन्होंने शानदार स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने 162.30 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: T20 का पैसा वसूल मैच, जसप्रीत बुमराह के आगे PAK भटका, भारत ने अमेरिका में पाकिस्तान को पटका, दर्ज की रोमांचक जीत