इंजाम-उल-हक ने टीम इंडिया की जीत पर फिर दिया बेतुका बयान, इंग्लैंड के खिलाफ बीच मैच पिच बदलने का लगाया आरोप

Published - 29 Jun 2024, 06:15 AM

inzamam-ul-haq-said-team-india-changed-the-pitch-in-the-middle-of-the-innings-against-england

Inzamam-ul-Haq: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आज फाइनल मैच खेले जाना है। उससे पहले बयानों का दौर जारी है। अब तक इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया एक भी मैच नहीं हारी है और सभी मुकाबले जीतकर फाइनल का टिकट पाया है। भारत के शानदार प्रदर्शन से पड़ोसी देश पाकिस्तान को जलन हो रही है। इसका अंदाजा उनके दिग्गजों के बयानों से लगाया जा सकता है।

सुपर-8 से पहले ही इस टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इंजाम-उल-हक लगातार बेतुके बयान दे रहे हैं। इस बार उन्होंने भारत पर मैदान के बीच में पिच बदलने का आरोप लगाया है। क्या है मामला, आइए आपको बताते हैं?

Inzam-ul-Haq ने बेतुका बयान देकर मचाई सनसनी

  • मालूम हो कि भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला था।
  • भारत ने 27 जून को गुयाना में यह मैच 68 रन से जीता था। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजाम-उल-हक (Inzam-ul-Haq) को भारतीय क्रिकेट टीम की ये जीत बर्दाश्त नहीं हो पा रही है। वो लगातार एक के बाद एक टीम इंडिया के खिलाफ जहर उगल रहे हैं और अटपटे बयान दे रहे हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में भारत की जीत के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी पर एक और गंभीर आरोप लगाया है।
  • उनका मानना ​​है कि भारत ने दूसरी पारी में यानी अपनी बल्लेबाजी के दौरान पिच के साथ छेड़छाड़ की थी।

"भारत ने बीच मैच बदली पिच"- इंजाम उल हक

पाकिस्तान के न्यूज चैनल पर बात करते हुए इंजाम उल हक(Inzam-ul-Haq) ने कहा- "जब इंग्लैंड बल्लेबाजी कर रहा था, तब पिच बिल्कुल अलग थी, मुझे लगता है कि भारत ने पारी के बीच में पिच बदल दी।"

इंजाम पहले भी भारत पर लगा चुके हैं धोखाधड़ी करने के आरोप

  • आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजाम उल हक (Inzam-ul-Haq) के इस बयान में कोई तथ्य नहीं है।
  • यह पहली बार नहीं है जब इंजाम ने टीम इंडिया की जीत को धोखाधड़ी बताया हो। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद भी उन्होंने इसी तरह का बेबुनियाद बयान दिया था।
  • उन्होंने भारत पर बॉल टैंपरिंग का गंभीर आरोप लगाया था। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उन आरोपों का अपने अंदाज में जवाब दिया।
  • रोहित के इस बयान पर इंजाम ने भी जवाब दिया। लेकिन उसका भी तथ्यों से कोई लेना-देना नहीं है।

वनडे वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान ने दिया था मूर्खतापूर्ण बयान

  • गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने इस तरह के बेबुनियाद और मजाकिया बयान दिए हों।
  • इंजाम उल हक (Inzam-ul-Haq) से पहले पिछले वनडे विश्व कप 2023 के दौरान पाकिस्तान के हसन राजा ने भारतीय गेंदबाजों पर आरोप लगाया था कि आईसीसी उन्हें अलग गेंद दे रही है, जिसमें चिप लगी हुई है।

ये भी पढ़ें: IND vs SA: BCCI ने फाइनल से पहले इस सीनियर को दी विदाई, शेयर किया रुला देने वाला VIDEO

Tagged:

team india IND VS SA T20 World Cup 2024 Inzamam-UL-Haq