T20 World Cup 2024 में हो गया कमाल, सुपर 8 के लिए इन 5 टीमों ने किया क्वालिफाई, 18वीं रैंक की टीम भी शामिल
T20 World Cup 2024 में हो गया कमाल, सुपर 8 के लिए इन 5 टीमों ने किया क्वालिफाई, 18वीं रैंक की टीम भी शामिल

T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 2 जून से हुई थी. इस बार विश्व कप 20 टीमें भाग ले रही हैं. टीमों को 4 ग्रुप में 5-5 की संख्या में बांटा गया है. अमेरिका और वेस्टइंडीज में ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेले जा रहे हैं. ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 18 जून को वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले ही 5 टीमों ने लगभग सुपर 8 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. आईए जानते हैं ये 5 टीमें कौन-कौन सी हैं.

साउथ अफ्रीका

  • टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए साउथ अफ्रीका को बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल और श्रीलंका के साथ ग्रुप डी में रखा गया है.
  • साउथ अफ्रीका ने ग्रुप स्टेज के अपने 3 शुरुआती मैच श्रीलंका, नीदरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ जीत लिए हैं और सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर ली है. साउथ अफ्रीका का आखिरी मुकाबला नेपाल के साथ है.

भारत

  • भारतीय क्रिकेट टीम को टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान, यूएसए, कनाडा, आयरलैंड के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. टीम इंडिया ने अपने 2 शुरुआती मैच आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ जीत लिए हैं.
  • भारत को अपने 2 मैच अमेरिका और कनाडा के खिलाफ खेलना है. इसमें से 1 मैच में जीत भारत को सुपर 8 में पहुँचा देगी. वैसे भारतीय टीम को अमेरिका और कनाडा के खिलाफ संभावित विजेता के रुप में देखा जा रहा है.

अमेरिका

  • टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अमेरिका सह आयोजक है. टीम का प्रदर्शन दमदार रहा है और लग ही नहीं रहा है कि यूएसए पहली बार विश्व कप खेल रही है.
  • अमेरिका भी ग्रुप ए में है और पाकिस्तान और कनाडा के खिलाफ अपने 2 शुरुआती मैच जीत चुकी है और ग्रुप में दूसरे नंबर पर है.
  • यूएसए को 2 मैच आयरलैंड और भारत के खिलाफ खेलने हैं. इसमें से एक जीत भी टीम को सुपर 8 में पहुँचा देगी.

ऑस्ट्रेलिया

  • 2021 की टी 20 विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में स्कॉटलैंड, नामीबिया, इंग्लैंड और ओमान के साथ ग्रुप बी में रखा गया है. ऑस्ट्रेलिया 2 मैच जीत चुका है.
  • उसे बाकी 2 मैच स्कॉटलैंड, नामीबिया के खिलाफ खेलने हैं. किसी भी एक टीम पर मिली जीत ऑस्ट्रेलिया की सुपर 8 में जगह पक्की कर देगी.

ये भी पढ़ें- भारत को मिलेगी नई सलामी जोड़ी, तो सूर्या समेत बाहर होंगे ये 2 खिलाड़ी, USA के खिलाफ भारत की प्लेइंग-XI का हुआ ऐलान

अफगानिस्तान

  • अपने प्रदर्शन से बड़ी बड़ी टीमों को लगातार चौंका रही अफगानिस्तान को टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)
  • में वेस्टइंडीज, युगांडा, पीएनजी और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप सी में रखा गया है.
  • अफगानिस्तान ने इस विश्व कप में भी न्यूजीलैंड को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है और सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर ली है. अफगानिस्तान 2 मैच जीत चुकी है. 2 मैच में एक जीत उसे विश्व कप के सुपर 8 में पहुँचा देगी.

ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच इस भारतीय दिग्गज की मौत से पसरा मातम, सूर्या-सरफराज समेत गम में डूबे ये सभी खिलाड़ी