खराब फॉर्म या स्ट्राइक रेट नहीं बल्कि इस वजह से शुभमन गिल नहीं मिली टी20 विश्व कप में जगह, रवि शास्त्री ने किया बड़ा खुलासा

author-image
Pankaj Kumar
New Update
खराब फॉर्म या स्ट्राइक रेट नहीं बल्कि इस वजह से शुभमन गिल नहीं मिली टी20 विश्व कप में जगह, रवि शास्त्री ने किया बड़ा खुलासा

Shubman Gill: टी 20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम की घोषणा की जा चुकी है. अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने एक हैरानी भरा फैसला लेते हुए विश्व कप के लिए चुनी गई स्कवॉड से शुभमन गिल (Shubman Gill) को बाहर रखा. गिल को बाहर रखने का फैसला काफी चर्चा में रहा और क्रिकेट विशेषज्ञों ने अपने अपने तर्क इस मुद्दे पर दिए. अब गिल को विश्व कप से बाहर रखने की वजह पर रवि शास्त्री ने चौंका देने वाला खुलासा करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.

इस वजह से बाहर रहे Shubman Gill

  • भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कोच रह चुके मशहूर कमेंटेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को विश्व कप से बाहर रखने की वजह पर राय रखी है.
  • शास्त्री ने कहा कि, "शुभमन गिल जैसे प्लेयर को किसी भी टीम में जगह मिल सकती है. लेकिन भारत में इतनी प्रतिभा है कि वे विश्व कप में जगह नहीं बना सके."
  • शास्त्री के शब्दों पर गौर करें तो गिल आसानी से विश्व कप टीम में चुने जाने के हकदार हैं लेकिन भारत में उनके जैसी प्रतिभाओं की कमी नहीं और इसी वजह से उन्हें बाहर रहना पड़ा.

जायसवाल से इंटेट में पिछड़े

  • शुभमन गिल (Shubman Gill) ने यशस्वी जायसवाल के साथ भारत के लिए टी 20 फॉर्मेट में कई मैचों में ओपनिंग की है. इन सभी मैचों में जायसवाल का इंटेट गिल पर भारी रहा है.
  • जायसवाल जहां विपक्षी गेंदबाजों पर पहली ही गेंद से हावी नजर आते हैं. वहीं शुभमन सेट होने के लिए वक्त लेते हैं.
  • यही गिल और जायसवाल में अंतर है और पहली गेंद से अटैक वाले इंटेट की वजह से विश्व कप के लिए ओपनर की रेस में गिल पीछे छूट गए. वरना आईपीएल 2024 में उनका प्रदर्शन बुरा नहीं रहा है.

ये भी पढे़ं- क्या वाकई बुरी फॉर्म से जूझ रहे हैं रोहित शर्मा या कप्तानी छिनने के बाद हार्दिक से निकाल रहे हैं दुश्मनी? जानिए असली सच्चाई

IPL 2024 और अंतराष्ट्रीय टी 20 में प्रदर्शन पर नजर

  • शुभमन गिल (Shubman Gill) का आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन रहा है. वे 12 मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए 426 रन बना चुके हैं. उनका स्ट्राइक रेट 147 का है.
  • वहीं 14 अंतराष्ट्रीय टी 20 मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाते हुए 25.77 की औसत से उनके नाम 335 रन है. अंतराष्ट्रीय टी20 में भी उनका स्ट्राइक रेट 147 का है.
  • वहीं यशस्वी जायसवाल का आईपीएल 2024 उतना अच्छा नही रहा है. 11 मैचों में उनके बल्ले से 320 रन आए हैं जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक आए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 157 का रहा है.
  • वहीं 17 अंतराष्ट्रीय टी 20 मैचों में 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाते हुए जायसवाल ने 33.47 की औसत और 161 की स्ट्राइक रेट से 502 रन बनाए हैं.
  • जायसवाल की स्ट्राइक रेट गिल पर भारी पड़ गई और वे विश्व कप से बाहर हो गए.

ये भी पढ़ें- एबी डिवियर्स के नाम से था इस भारतीय बल्लेबाज का आतंक, लेकिन अब औने-पौने गेंदबाज भी नहीं खाते खौफ, बद से बदतर है हाल

Ravi Shastri indian cricket team shubman gill T20 World Cup 2024