इंग्लैंड की किस्मत पर लगा ताला, बिना सेमीफाइनल खेले ही टीम इंडिया की हुई फाइनल में एंट्री, खाली हाथ अपने देश लौटे अंग्रेज

Published - 26 Jun 2024, 06:31 AM

IND vs ENG

IND vs ENG: 27 जून को भारत, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए भिड़ेगी। जहां सुबह अफगानिस्तान के सामने दक्षिण अफ्रीका की चुनौती होगी, वहीं रात को टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से होगा।

टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम (Team India) सेमीफाइनल मैच जीतकर इंग्लिश टीम को पिछले टी20 वर्ल्ड कप की हार का करारा जवाब देना चाहेगी। IND vs ENG मैच से पहले डिफ़ेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के लिए बुरी खबर सामने आ रही है।

IND vs ENG: बिना सेमीफाइनल खेले भारत को मिलेगा फाइनल का टिकट

  • क्रिकेट फैंस IND vs ENG मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 27 जून को भारतीय समयानुसार रात आठ बजे दोनों टीम के बीच सेमीफाइनल मुकाबले में भिड़ंत होने वाली है।
  • फाइनल का टिकट हासिल करने के लिहाज से भारत और इंग्लैंड (England) के लिए यह मैच बेहद जरूरी है। हालांकि, इससे पहले जोस बटलर एंड कंपनी के लिए बुरी खबर सामने आई है। भारत बनाम इंग्लैंड मैच गयाना में खेला जाना है।
  • वीरवार को यहां मौसम खराब होने की 50 प्रतिशत से भी ज्यादा संभावना है। Accuweather.com की रिपोर्ट के मुताबिक IND vs ENG मैच में 88% चांस है कि बारिश की मार पड़ सकती है।

घर वापिस लौटेगी इंग्लैंड

  • इसके अलावा आंधी तूफान के आने की 18 फीसदी संभावना है। लेकिन इससे नुकसान इंग्लैंड टीम को ही होगा। यदि मौसम खराब होने की वजह से मैच बिना खेले ही रद्द हो जाता है तो टीम इंडिया फाइनल का टिकट अपने नाम कर लेगी।
  • वहीं, इंग्लिश टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर जाना पड़ेगा। क्योंकि आईसीसी और टी20 वर्ल्ड कप के आयोजकों ने दूसरी सेमीफाइनल मैच के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा है।
  • ऐसे में अगर किसी कारण से मैच नहीं हो पाता है तो सुपर आठ में टीमों के प्रदर्शन को देखने के बाद फाइनलिस्ट का पता चलेगा। सुपर-8 में जिस टीम के खाते में ज्यादा जीत दर्ज होगी वो फाइनल में जगह बनाएगी।

मैच में जुड़ा अतिरिक्त समय

  • मालूम हो कि सुपर-8 में भारत ने तीन और इंग्लैंड ने दो मैच जीते हैं। इसलिए मैच कैंसल हो जाने की वजह से इंडिया फाइनल में चली जाएगी और इंग्लिश टीम को घर वापिस लौटना पड़ेगा।
  • टी20 विश्व कप 2024 से पहले आईसीसी ने घोषणा की थी कि दूसरे सेमीफाइनल मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं होने के कारण मैच में 250 मिनट का अतिरिक्त समय जोड़ा गया है. ऐसे में मैच के आयोजन के लिए पूरा समय मिलेगा.

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियांa

Tagged:

indian cricket team Ind vs Eng England Cricket Team jos buttler IND vs ENG 2024