केएल राहुल कप्तान, रिंकू-मयंक शामिल, कुछ ऐसी है T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की बैकअप टीम, चैंपियन बनने का रखती है दम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
केएल राहुल कप्तान, श्रेयस-मयंक यादव शामिल, ऐसी है T20 World Cup 2024 के लिए भारत की बैकअप टीम, चैंपियन बनने का रखती है दम

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के लिए टीम का ऐलान हो चुका है। 30 अप्रैल को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टीम की घोषणा की। टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। लेकिन इस दौरान उन्होंने कई घातक खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर फैंस को झटका दिया है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको उन खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) टीम में शामिल नहीं किया गया है.....

T20 World Cup 2024 के लिए भारत की बैकअप सलामी जोड़ी

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम के बैकअप सलामी बल्लेबाज केएल राहुल होंगे। आईपीएल 2024 में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। वह टीम के मुख्य बल्लेबाज साबित हुए हैं।
  • 23 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा उनके जोड़ीदार होंगे। हालांकि, उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है। लेकिन आईपीएल 2024 में वह कमाल के नजर आए हैं। उन्होंने नौ मैच की नौ पारियों में 303 रन बनाए हैं।

मिडिल ऑर्डर

  • बात की जाए मिडिल ऑर्डर की तो इसमें आईपीएल 2024 में अपनी बल्लेबाजी से तबाही मचाने वाले बल्लेबाजों का नाम शामिल है। इन खिलाड़ियों की परफ़ोर्मेंस देखने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि इनका आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) टीम में चयन हो सकता है।
  • लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जिसने फैंस को खासा निराश किया। हम जिन बल्लेबाजों का जिक्र कर रहे हैं वो और कोई नहीं ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह है। इन तीनों बल्लेबाजों की हीटिंग पावर से हर कोई अच्छी तरह वाकिफ है।
  • हालांकि, रिंकू सिंह आईपीएल के 17वें सीजन में कुछ खास नहीं कर सके हैं। लेकिन ऋतुराज गायकवाड और तिलक वर्मा ने अपनी-अपनी टीम के लिए मैच विनिंग पारियां खेली है।
  • वहीं, निचले क्रम में बल्लेबाजी की बागडोर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के दिनेश कार्तिक और लखनऊ सुपर जायंट्स के क्रुणाल पंड्या के हाथों में होगी। डीके ने बतौर फिनिशर एक बार फिर फैंस के दिलों में अपनी छाप छोड़ी है। 

गेंदबाजी विभाग में इन खिलाड़ियों को मौका

  • अंत में नजर डाले जाए गेंदबाजी विभाग पर तो इसमें संदीप शर्मा, टी नटराजन, रवि बिश्नोई और मयंक यादव को जगह मिल सकती है। आईपीएल के मौजूदा संस्करण में इन खिलाड़ियों ने बतौर गेंदबाज शानदार प्रदर्शन किया है।
  • संदीप शर्मा, टी नटराजन और मयंक यादव टीम के तेज गेंदबाज होंगे, जबकि स्पिनर के तौर पर कर रवि बिश्नोई का चयन हो सकता है। इसके अलावा क्रुणाल पंड्या भी टीम के लिए स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं।

T20 World Cup 2024 के लिए भारत की बैकअप टीम

  • केएल राहुल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पंड्या, संदीप शर्मा, टी नटराजन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

indian cricket team kl rahul Tilak Varma T20 World Cup 2024