यशस्वी-संजू की हुई एंट्री तो यह 3 खिलाड़ी हुए बाहर, USA के खिलाफ घोषित हुई टीम इंडिया की प्लेइंग-XI

author-image
Nishant Kumar
New Update
ind-vs-usa-team-indias-probable-playing-11-against-america-for t20 world cup 2024

IND vs USA: पाकिस्तान को पटखनी देने के बाद टीम इंडिया का सामना अमेरिका से होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 12 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मेजबान टीम के साथ होने वाले मैच में भारत की टीम कैसी होगी, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। लेकिन, इस मैच में भारत की क्या होने वाली है प्लेइंग 11 इसे लेकर बहस छिड़ी हुई है, आइये डालते हैं इस पर एक नजर, कि कैसी हो सकती है टीम इंडिया की अंतिम ग्यारह?

IND vs USA मैच में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव तय

  • अगर अमेरिका (IND vs USA) के खिलाफ टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी की बात करें तो इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है। संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को ओपन के तौर पर मौका मिल सकता है।
  • आपको बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली सीनियर को इस मैच में रेस्ट देने की मैनेजमेंट सोच सकता है।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि टीम सुपर-8 से पहले मैनेजमेंट चाहेगी कि दोनों पूरी तरह से तैयार रहे। ताकि वे सुपर-8 के मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।
  • यदि ऐसा होता है तो टीम इंडिया की कमान कौन संभालेगा, ये भी बड़ा सवाल है।

हार्दिक पांड्या करेंगे कप्तानी

  • मालूम हो कि आईसीसी टूर्नामेंट में अगर किसी टीम का कप्तान कप्तानी नहीं कर पाता है तो उसकी जगह उपकप्तान टीम का प्रतिनिधित्व करता है।
  • बशर्ते कप्तान चयन के लिए उपलब्ध न हो। उस स्थिति में कप्तानी की जगह उपकप्तान ये जिम्मेदारी अपने सिर लेगा।
  • ऐसे में अगर रोहित शर्मा यूएसए के (IND vs USA) खिलाफ नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। इसके बाद भारतीय टीम में गेंदबाजी में बदलाव किया जा सकता है।

स्पिन गेंदबाजी में होगा बदलाव

  • तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह पर होगी।
  • इन तीनों के अलावा गेंदबाजी इकाई में कोई और फास्ट बॉलर नहीं है। इस बड़ी वजह के चलते इनमें से किसी एक भी मैनेजमेंट आराम देने के बारे में नहीं सोच सकती।
  • हलांकि स्पिन गेंदबाजी में फेरबदल देखने को मिल सकते हैं। क्योंकि टीम के पास रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल के अलावा कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का विकल्प मौजूद है। इनमें से किसी एक को अमेरिका के खिलाफ मौका मिल सकता है।
  • पूरी संभावना है कि जडेजा को बाहर करके कुलदीप को भारत बनाम अमेरिका (IND vs USA) मैच में साबित करने का मौका मिल सकता है।

IND vs USA अमेरिका के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11

संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें: 1 नहीं बल्कि यह 2 खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होते ही कर देंगें संन्यास का ऐलान, एक तो पूरी तरह से टीम इंडिया पर बन चुका है बोझ

team india Sanju Samson USA Cricket Team IND vs USA