IND vs USA: टी20 विश्व कप 2024 के 25वें मुकाबले में भारत और अमेरिका (IND vs USA) 12 जून को आमना-सामना होगा. यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा. दोनों टीमें अपने शुरूआती दोनों मुकाबले जीत चुकी हैं. तीसरे मैच को जीतकर अमेरिका और भारत की टीमें सुपर-8 में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगी.
रोहित शर्मा अमेरिका को हल्के में नहीं ले सकते हैं. उन्होंने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान को फेंटा लगा दिया था. होम कंडीशन में भारत को अमेरिका से अलर्ट रहना होगा. आइए ND vs USA इस मैच से पहले जान लेते हैं हर महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में...
इन प्लेयर्स के बीच हो सकती है कड़ी टक्कर
रोहित- नेत्रवलकर
- अमेरिका के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का जलवा देखने को मिल सकता है. पाकिस्तान के खिलाफ हिटमैन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे.
- लेकिन इस मैच में पूरी कोशिश होगी कि हाथ खेले जाए. लेकिन, अमेरिका के घर में अमेरिका सामने रन बनाना आसान नहीं होने वाला है,
- क्योंकि, भारतीय मूल के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर ने काफी अच्छी गेंदबाजी की है. उन्होंने नासाउ के मैदान पर काफी मैच खेले है.
- यहां कंडीशन को भलीभांती जानते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 4 ओवरों में 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.
- जबकि सुपर ओवर में पाक बल्लेबाजों को 17 रन नहीं बनाने दिए थे. ऐसे में रोहित शर्मा को नेत्रवलकर के सामने रन बनाने में मुश्किल हो सकती है,
आरोन जोन्स- बुमराह
- इस मैच में बल्ले और गेंद के साथ जिन प्लेयर्स के साथ कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. वह आरोन जोन्स और जसप्रीत बुमराह है.
- दोनों खिलाड़ी अपनी टीम के मुख्य खिलाड़ी है. पिछले मुकाबलों में मैच जीता चुके हैं. जोन्स ने जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं.
- कनाड़ा के खिलाफ नाबाद 95 और पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 36 रन की मैच जीताऊ पारियां खेली है.
- भारत के खिलाफ भी बड़े रन बनाने की कोशिश होगी. लेकिन, उनके सामने दुनिया के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह होंगे.
- जो जोन्स को रन नहीं बनाने देंगे. ऐसे में देखना होंगा अमेरिका के खिलाड़ी बुमराह को कैसे हैंडल करते हैं.
न्यूयॉर्क में कैसे रहे मौसम का मिजाज
- न्यूयॉर्क से वेदर को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है कि भारत और अमेरिका (IND vs USA) के दौरान बारिश खलल डाल सकती है.
- मौसम विभाग के पूर्वानुमार के मुताबिक बारिश होने के आसार 10 फीसद है. मैदान पर बादल छाए रहेंगे. तापमान 29 से17 डिग्री तक रह सकता है. जबकि हवाए 11 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकती है.
- बता दें कि इससे पहले इसी मैदान पर बारिश ने भारत और पाक मैच में कई बार खलल डाली थी. उम्मीद करते हैं कि इस मैच में ऐसा ना देखने को मिले.
IND vs USA: पिच पर किस का बजेगा डंका
- न्यूयॉर्क की ड्रॉप इन पिच फैंस के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. नासाउ के मैदान पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा है.
- पिच पर अनियमित उछाल है. जिसके चलते खिलाड़ियों का चोटिल होने का खतरा बना हुआ है.
- नासाउ के मैदान पर 137 हाई स्कोर है जो कनाडा और आयरलैंड के मैच में देखने को मिला था. इस मैदान पर अभी तक 12 मुकाबले खेले जा चुके हैं.
- कोई भी टीम 150 रनों का आकंड़ा पार नहीं कर सकी है. ऐसे में एक बात तो तय है कि भारत और अमेरिका (IND vs USA) मैच में गेंदबाजों की तूंती बोल सकती है.
IND vs USA: कौन-सी टीम मार सकती है बाजी?
- दोनों टीमों ने अभी तक एक दूसरे के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है. भारत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी पॉवरफुल है.
- जबकि यूएसए अभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नौसिखिया है. कनाडा और फिर पाकिस्तान जैसी टीमों को हराकर यूएसए ने अब तक विश्व कप में प्रभाव दिखाया है.
- लेकिन भारत के सामने कमजोर नजर आती है. ऐसे में इस मैच में भारतीय टीम बाजी मार सकती है.
IND vs USA: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI कुछ इस प्रकार हो सकती है
भारत की प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
अमेरिका की प्लेइंग-XI: स्टीवन टेलर, मोनंक पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), एंड्रीस गौस, आरोन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नॉस्टुश केंजीगे, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान