IND vs SA Final पर छाया बारिश का साया, सिर्फ इतने ओवर का हो सकेगा मैच, जानिए किसका पलड़ा है भारी
IND vs SA Final पर छाया बारिश का साया, सिर्फ इतने ओवर का हो सकेगा मैच, जानिए किसका पलड़ा है भारी

IND vs SA Final: टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मैच 29 जून को भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA Final) बारबाडोस में खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तानों की नजर ट्रॉफी पर होगी. लेकिन, इस मैच से पहले फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. क्योंकि, बारिश के कारण यह मैच रदद हो सकता है. इस मैच पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. आइए मैच से पहले जान लेते हैं कि शनिवार को पिच और मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है.

फाइनल में बारिश दे सकती है दस्तक

  • भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA Final) के बीच फाइनल मैच खेला जाना है. इस मैच पर पूरी दुनिया की नजर रहने वाली है.
  • लेकिन मैच से पहले वेदर रिपोर्ट काफी निराश कर देने वाली आ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक मैच बारिश के कारण धुल सकता है.
  • फाइनल मैच में बारिश होने की संभावना 70 फीसद जताई जा रही है. मैदान पर बादल छाए रहेंगे.
  • शनिवार को बारबाडोस का अधिकतम तापमान 30 डिग्री से 27 डिग्री तक गिर सकता है.
  • जबकि 34 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाए चल सकती है.

बारबाडोस की पिच रिपोर्ट

  • टी20 विश्व कप 2024 में अभी तक सभी कप्तानों की नजर पिचों पर रही है. USA के बाद वेस्टइंडीज की पिच भी सुर्खियों में बनी हुई है.
  • फाइनलल बारबाडोस में खेला जाना है. रोहित शर्मा और एडेन मार्कक्रम की निगाहें पिच पर रहने वाली है.
  • क्योंकि, टॉस काफी अहम रहने वाला है. सेमीफाइनल में देखने को मिला था कि जॉस बटलर पिच को सही ढंग से पढ़ नहीं पाए.
  • गयाना टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर बैठे जो उनके लिए काल साबित हुआ.
  • वहीं बारबाडोस की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. लेकिन, यह देखना दिलचस्प होगा कि पिच कैसा रिएक्ट करती है.
  • बता दें कि बारबाडोज की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है. इस मैदान पर फैंस को हाइस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकते हैं.

IND vs SA Final: कौन टीम मार सकती बाजी

  • भारतीय टीम टी20 विश्व कप  2024 में काफी मजबूत नजर आ रही है.
  • विराट कोहली को छोड़कर सभी बल्लेबाजों ने अपना अहम किरदार अदा किया है. वहीं गेंदबाजों ने बुमराह, अर्शदीप, कुलदीप और अक्षर पटेल अच्छे नजर आए हैं.
  • साउथ अफ्रीका की टीम बात करें तो उन्हें भी हलक में नहीं लिया जा सकता है. अफ्रीका अभी तक इस टूर्नामेंट में कोई भी मैच नहीं हारी है.
  • ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. बता दें कि विश्व कप के मंच पर भारत और अफ्रीका के कुल 6 मैच खेले गए हैं.
  • जिसमें भारत ने 4 और अफ्रीका ने 2 मैच जीते हैं. स्टेट्स मे भी टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिख रहा है.

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...