New Update
IND vs PAK: रविवार को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच हाई बोल्टेज मुकाबला खेला गया. इस महामुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने एक बार फिर अपने फैंस को निराश किया. अमेरिका से मिली शिकस्त के बाद जीत के लिए 120 रन नहीं बना सकी, जिसके चलते इस मैच रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 6 रनों से जीत लिया.
इस मैच के मिली हार के बाद पाकिस्तान फैंस का बुरा हाल है. सोशल मीडिया पर एक पाक फैंस का वीडियो सामने आया, जो पाक टीम को सपोर्ट और उनका मैच देखने के लिए अपना ट्रैक्टर ही दांव पर लगाकर पहुंचा था.
पाक फैंस ने IND vs PAK मैच के लिए बेच दिया था ट्रैक्टर
- क्रिकेट को भारत में एक त्योहार की सेलिब्रेट किया जाता है तो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में क्रिकेट का क्रेज कोई कम नहीं है.
- वहां की आवाम के खून में क्रिकेट बसता है. वह अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए किसी भी हद तक गुजर जाते हैं.
- न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए मैच में एक पाक फैंस ने अपनी दिलचस्प और निराश कर देने वाली कहानी सुनाई
'मुझे उम्मीद नहीं पाक टीम हार जाएगी'
- पाकिस्तान की टीम कंट्रोल में नजर आ रही थी. पहले गेंदबाजी करते हुए भारत के विशाल बैटिंग लाइनअप को 119 रनों पर रोक दिया.
- इस कामयाबी का पूरा श्रेय गेंदबाजों को जाता है. लेकिन, टीम को 6 रनों से हार जाने का पूरा क्रेडिट खराब बल्लेबाजी को जाता है.
- किसी बल्लेबाज ने मैच जीतने की जिम्मेदारी नहीं ली और अपने फैंस को एक नया जख्म दें दिया जो करीब 3 लाख रूपये की टिकट खरीद कर अमेरिका उन्हें सपोर्ट करने के लिए आए थे. एक फैंस ने हार के बाद बताया कि,
"अपना टैक्टर बेचकर आया हूं. स्पेशल 3 हजार डॉलर की टिकट पाकिस्तान का मैच देखने को लिए टिकट खरीदी थी. बिल्कुल, भी दिमाग में नहीं था कि पाकिस्तान की टीम 119 रनों का पीछा करते हुए हार जाएगी. पाकिस्तान के फुद्दू क्रिकेटर हैं मैच हमारे हाथ में था.''
भारत से हार के बाद पाकिस्तान में पसरा सन्नाटा
- USA से मिली हार के जख्म भरे नहीं थे कि भारत ने पाकिस्तान (IND vs PAK) को करीबी मुकाबले में 6 रनों से हराकर ताजा कर दिया.
- पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पाक फैंस का दिल टूट गया है. मुल्क में क्रिकेट प्रेमियों के बीच निराशा और हताषा के सिवाए कुछ नहीं है
- . सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैललों पर पाक टीम को चौतरफा टांग खींचाई की जा रही है.