VIDEO: भारत की जीत पर न्यूयॉर्क में बजे ढोल-नगाड़े, लाखों की भीड़ ने सड़कों पर उतरकर किया डांस, फैंस ने मनाया जमकर जश्न
Published - 10 Jun 2024, 06:42 AM

Table of Contents
IND vs PAK: टीम इंडिया ने एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में पाकिस्तान को हरा दिया है। रविवार 9 जून को न्यूयॉर्क में हुए भारत और पाकिस्तान के रोमांचक मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने 6 रन से जीत दर्ज की। पाकिस्तान पर टीम इंडिया की 7वीं जीत के बाद पूरे भारत में जश्न का माहौल है। ये जश्न भारत ही नहीं, बल्कि मेन इन ब्लू की जीत का जश्न न्यूयॉर्क में भी देखने को मिला, जब पाकिस्तान की हार के बाद फैंस ढोल पर भांगड़ा करते नजर आए। इसी से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद फैंस ने भांगड़ा कर मनाया जश्न
- दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कई भारतीय फैंस पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया (IND vs PAK) की जीत का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं।
- वे भारतीय टीम की जर्सी में सड़क पर बज रहे ढोल पर जमकर भांगड़ा कर रहे हैं।
- इस दौरान लाखों की संख्या में फैंस की भीड़ को वायरल हुए वीडियो में देख सकते हैं।
यहां देखें वीडियो
Celebrations outside New York Stadium by Indian fans. 🔥🇮🇳pic.twitter.com/tpTD2qH21N
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 9, 2024
जश्न में डूबा पूरा भारत देश
- वीडियो में कई भारतीय प्रशंसक न्यूयॉर्क में टीम इंडिया (IND vs PAK) की जर्सी में डांस करते हुए देखे जा सकते हैं।
- इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद जम्मू-कश्मीर में लाखों प्रशंसक ने सेलिब्रेशन किया था।
- उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इतना ही नहीं, देश के कई इलाकों में प्रशंसक जश्न मनाते देखे गए।
जसप्रीत बुमराह ने भारत को जिताया नामुमकिन मैच
- इसके अलावा अगर भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच की बात करें तो टॉस हारकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की। पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा की टीम बुरी तरह फ्लॉप रही।
- हालात ऐसे थे कि भारतीय टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। भारत ने महज 19 ओवर में 119 रन पर सभी विकेट गंवा दिए।
- हालात ऐसे थे कि लग रहा था कि मेन इन ब्लू मैच हार जाएगा। प्रशंसकों ने भी उम्मीद छोड़ दी थी। लेकिन फिर भारत के गेंदबाजी आक्रमण ने पाकिस्तान को धूल चटा दी।
- जसप्रीत बुमराह की अगुआई में गेंदबाजी आक्रमण ने पाकिस्तान के मुंह से मैच छीन लिया और भारत ने मैच को 6 रन से अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ये 3 भारतीय करेंगे ODI डेब्यू, एक तो साबित हो सकता है दूसरा युवराज सिंह
Tagged:
IND vs PAK Rohit Sharma team india Pakistan Cricket Team jasprit bumrah