IND vs ENG: विराट के जिगरी दोस्त का सहारा लेकर बटलर ने चली चाल, इंग्लैंड की प्लेइंग-XI का हुआ ऐलान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
ind-vs-eng-englands-probable-playing-xi-for-t20-world-cup-2024-semi-final-against-india

IND vs ENG: टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की जंग सेमीफाइनल तक आ पहुंची है. फैंस को एक बार फिर साल 2024 में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच सेमीफाइनल मुकाबला देखने को मिलेगा. पिछले टी20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड ने भारत को सेमीफाइनल के बड़े मंच पर 10 विकेटों से करारी शिकस्त दी थी.

क्या इस बार फिर इंग्लैंड उस कहानी को दोहरा पाएगी या फिर रोहित शर्मा अपना पुराना हिसाब-खिताब चुकता करेंगे? यह देखना अपने आप में काफी दिलचस्प रहने वाला है. आइए इस मैच से पहले इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11 पर एक नजर डाल लेते हैं इंग्लिश कप्तान जोस बटलर भारत के खिलाफ किन ग्याराह प्लेयर के साथ मैदान पर उतर सकते हैं...?

IND vs ENG: भारत को जोस बटलर से रहना होगा सावधान

  • इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर भारतीय टीम को साल 2022 में पहले ही गहरा जख्म दे चुके हैं.
  • पिछले विश्व कप 2022 में इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में भारत को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.
  • उस मैच में कप्तान बटलर ने नाबाद मैच जिताऊ 80 रनों की पारी खेली थी. इस बार रोहित शर्मा एंड कंपनी को इंग्लिश कप्तान से थोड़ा सतर्क रहना होगा.
  • भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह की पूरी कोशिश रहेगी कि सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट और जोस बटलर को जल्द से जल्द आउट कर इंग्लैंड पर प्रेशर बनाया जाए.

मध्य क्रम में बेयरस्टो की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी

  • भारत के खिलाफ मध्य क्रम में इंग्लैंड के कप्तान एक बदलाव कर सकते हैं. दाए हाथ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को बाहर कर आरसीबी के लिए विराट कोहली के साथ खेलने वाले विल जैक्स को शामिल कर सकते हैं.
  • बेयरस्टो ने अपने प्रदर्शन से अभी तक टीम को निराश किया है. वह कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं.
  • हालांकि उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 48 रन जरूर बनाए थे. लेकिन, बड़ी टीमों के खिलाफ उनका बल्ला शांत रहा है.
  • ऐसे में विल जैक्स बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. इनके अलावा मध्य क्रम में हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन के कंधों पर भी बड़ी जिम्मेदारी होगी.

आदिल राशिद और मोईन अली बन सकते हैं भारतीय बल्लेबाजों का काल

  • इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में अच्छी नजर आ रही है. भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच सेमीफाइनल मुकाबला गयाना में होगा.
  • गयाना पिच पर नई गेंद के साथ स्पिन गेंदबाजों के लिए कारगर साबित होती है. इंग्लैंड के पास आदिल राशिद और मोईन अली के रूप में बेस्ट स्पिनर मौजूद है.
  • अगर, पिच पर हरकत होती तो यह दोनों स्पिनर गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकते हैं.
  • इन दोनों स्पिनर ने USA के घातक गेंदबाजी की थी. इसके  अलावा तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन हैट्रिक लेकर शानदार फॉर्म में हैं.
  • सैम कुरेन का फॉर्म  उतना अच्छा नहीं रहा है. लेकिन, विराट-रोहित को लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज के खिलाफ खेलने में मुश्किल होती है
  • ऐसे में सैम कुरेन की पूरी कोशिश होगी उनकी इस कमजोरी का पूरा लाभ उठाया जाए.

भारत के खिलाफ इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-XI: फिल सॉल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), विल जैक्स, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपले.

यह भी पढ़े: क्रिकेटर से सांसद बने युसूफ पठान पहुंचे लोकसभा, संविधान की कसम खाकर ली देश की सेवा करने की शपथ

Virat Kohli Rohit Sharma Ind vs Eng jos buttler Will Jacks