रोहित शर्मा ने मचाया हाहाकार, ट्रेविस हेड के 76 रन गए बेकार, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर लगभग किया वर्ल्ड कप से बाहर

Published - 24 Jun 2024, 06:24 PM

IND vs AUS: रोहित शर्मा ने मचाया हाहाकार, ट्रेविस हेड के 76 रन गए बेकार, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंद...

IND vs AUS: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 218 दिन बाद ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) से वर्ल्ड कप 2023 की फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया है। कंगारुयों को 24 रनों से हराकर भारत ने लगभग 2021 के चैंपियंस को बाहर कर दिया है। कप्तान रोहित के 92 रनों के बूते टीम इंडिया ने 206 रन का विशाल लक्ष्य दिया था।

जिसके जवाब में ट्रेविस हेड ने अकेले लड़ाई लड़ी शुरुआत में उन्हें मिचेल मार्श का साथ जरूर मिला। लेकिन फिर कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया से मैच को दूर ले गई।

रोहित शर्मा ने अकेले उड़ाई ऑस्ट्रेलिया की धज्जियां

  • IND vs AUS: भारत की शुरुआत तो कुछ खास नहीं हुई थी, विराट कोहली 5 गेंदों में बिना कोई रन बनाए आउट हुए। जोश हेहलवुड ने उन्हें शॉर्ट गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट करवाया।
  • लेकिन फिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया पर भूखे शेर की तरह टूट पड़े। मिचेल मार्श बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को इस मैच में लेकर आए।
  • तीसरे ओवर में रोहित ने उन्हें 6,6,4,WD,6 जड़कर 1 ओवर में कुल 29 रन कूट डाले। यहां से कंगारुयों के हाथ पैर फूलना शुरू हो गए। दूसरे विकेट के लिए ऋषभ पंत ने कप्तान के साथ मिलकर 93 रन की साझेदारी की।
  • हालांकि पंत अपने स्वभाविक अंदाज में नजर नहीं आए, उन्होंने 14 गेंदों में 15 रन ही बनाए।
  • एक तरफ विकेट गिर ही रहे थे लेकिन शर्मा जी का बल्ला आग ही उगल रहा था। 41 गेंदों में उन्होंने 92 रन की विस्फोटक पारी खेली। जिसमें 7 चौके और 8 छक्के शामिल थे।
  • 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर मिचेल स्टार्क ने हिटमैन को बोल्ड किया, गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर विकेटों पर जा लगी। लेकिन तब तक कप्तान ने अपना काम कर दिया था।
  • महज 11 ओवर में टीम इंडिया ने 127 रन बोर्ड पर लगा दिए।

IND vs AUS: भारत ने बनाए 205 रन

  • रोहित के आउट हो जाने के बाद सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला, उनकी पारी लंबी तो नहीं लेकिन असरदार रही। सूर्या ने 16 गेंदों में 31 रन बनाए।
  • 15वें ओवर में उनके आउट हो जाने के बाद रन गति धीमी जरूर हुई 15वें और 16वें ओवर में कोई बाउंड्री नहीं है, साथ ही शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या को कैच ड्रॉप के रूप में 1-1 जीवनदान भी मिला।
  • 19वें ओवर में हार्दिक ने स्टॉइनिस के खिलाफ बैक टू बैक 2 सिक्स जड़े। फिर इसी ओवर में शिवम दुबे को गंवाना पड़ा उन्होंने 22 गेंदों में 28 रन का योगदान दिया।
  • अंत में रवींद्र जडेजा ने आकर 5 गेंदों में 9 रन बनाए। हार्दिक ने ताबड़तोड़ 17 गेंदों में 27 रन बनाए। जिसके चलते भारत ने 205 रन का स्कोर खड़ा किया।

IND vs AUS: मिचेल मार्श को मिले 2 जीवनदान

  • पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने डेविड वार्नर(6) को आउट कर दिया था। लेकिन फिर मिचेल मार्श को 1 नहीं बल्कि 2 जीवनदान मिले, ऋषभ पंत और अर्शदीप सिंह ने बड़े आसान कैच छोड़े।
  • उस समय मार्श सिर्फ 1 रन पर खेल रहे थे, इसके बाद मार्श और हेड ने मिलकर पावरप्ले में ही 65 रन जड़ दिए थे।
  • ऑस्ट्रेलिया तेजी से लक्ष्य की ओर अग्रसर हो रहा था, लेकिन फिर कुलदीप यादव आए उन्होंने 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर मिचेल मार्श(28 गेंद 37 रन) को कैच आउट करवाया।
  • अक्षर पटेल ने बाउंड्री पर एक हैरतअंगेज कैच लपका। यादव का जादू यहीं नहीं रुका, इसके बाद उन्होंने खतरनाक नजर आ रहे ग्लेन मैक्सवेल(19) को चलता कर दिया।

IND vs AUS: ट्रेविस हेड की पारी गई बेकार

  • 14वेंओवर में मैक्सवेल आउट हुए, इसके बाद अगली 14 गेंदों में सिर्फ 10 रन आए। यहां से ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बढ़ता चला गया। 10 रन प्रति ओवर का जरूरी रन रेट 14 तक जा पहुंचा।
  • फिर 17वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने सबसे बड़ी मछली यानि ट्रेविस हेड का शिकार किया, जिन्होंने 43 गेंदों में 76 रन बनाकर एक तरफा मोर्चा संभाल रखा था।
  • 18 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया को 53 रन की दरकार रह गई थी, इस मौके पर अर्शदीप सिंह ने मैथ्यू वेड को आउट किया। ये कंगारुयों की ताबूत में आखिरी कील साबित हुआ।
  • भारत की ओर से सबसे असरदार गेंदबाज कुलदीप ने की उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट हासिल की। उनके अलावा अर्शदीप ने 3 विकेट ली लेकिन वो पारी के अंत में आई। जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट लिया।

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप से लगभग बाहर

  • इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 से लगभग बाहर चुका है। अब उनकी नजर कल सुबह होने वाली अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच पर टिकी है।
  • अगर अफ़गान टीम जीत जाती है तो भारत के साथ ग्रुप-1 से क्वालिफ़ाई करने वाली दूसरी टीम होगी।

यह भी पढ़ें - “92 रन की पारी, 100 शतकों पर भारी”, रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया की खड़ी कर दी खाट, तो सोशल मीडिया पर झूमे फैंस

Tagged:

T20 World Cup 2024 ind vs aus Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.