IND vs AFG: रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, कुलदीप यादव की हुई प्लेइंग-XI में एंट्री, ये फ्लॉप खिलाड़ी हुआ बाहर

Published - 20 Jun 2024, 02:11 PM

IND vs AFG: रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, कुलदीप यादव की हुई प्लेइंग-XI में एंट्री, ये फ्...

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया अपने सुपर-8 का आगाज करने जा रही है। बारबाडोस में उसका सामना अफगानिस्तान (IND vs AFG) टीम से होने वाला है। भारतीय समय अनुसार 20 जून को रात आठ बजे मुकाबले की पहली गेंद डाली जाएगी। ग्रुप स्टेज के शानदार प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी सुपर-8 की भी धमाकेदार शुरुआत करना चाहेगी।

दूसरी ओर, अफ़गान टीम की निगाहें भी अपनी पहली जीत पर होगी। वहीं, IND vs AFG मैच शुरू होने से पहले कप्तानों को मैदान पर बुलाया गया। इसके बाद टॉस का सिक्का उछला, जिसमें जीत रोहित शर्म की हुई और उन्होंने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

IND vs AFG: टॉस जीतकर भारत ने चुनी बल्लेबाजी

  • वीरवार को भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 का अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने वाली है। 20 जून को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना होगा।
  • यह मैच दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने के लिहाज से बेहद ही खास है। लीग चरण के तीन मैच जीतकर भारत सुपर-8 में पहुंचा था।
  • वहीं, अफ़गान टीम भी ग्रुप स्टेज में कमाल की नजर आई थी। ऐसे में IND vs AFG मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

इस धाकड़ खिलाड़ी की हुई टीम में एंट्री

  • हालांकि, IND vs AFG मैच के शुरू होने से पहले टॉस का सिक्का उछाला गया, जो कि टीम इंडिया के पलड़े गिरा। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
  • भारत की ओर से इस मुकाबले में कुलदीप यादव की एंट्री हुई है, उन्होंने मोहम्मद सिराज को रिप्लेस किया है। तेज गेंदबाज ने 3 मैचों में अबतक 1 ही विकेट हासिल किया था। साथ ही पिच के अनुसार भी भारत ने अतिरिक्त स्पिनर का रुख किया है।
  • इसके अलावा लीग स्टेज में फ्लॉप हुए खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और विराट कोहली पर टीम मैनेजमेंट ने एक बार फिर भरोसा जताया है। लिहाजा, अब इन दोनों से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

IND vs AFG: भारत-अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन

  • टीम इंडिया प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
  • अफगानिस्तान की प्लेइंग XI :रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, हजरतुल्लाह जजई, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

IND vs AFG 2024 Virat Kohli Rohit Sharma IND vs AFG
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर