सिर्फ 8% चांस को दिल पर ले गई टीम इंडिया, 92 फीसदी जीतने वाली पाकिस्तान को दी पटखनी, ऐसे पलटा मैच का पासा
Published - 10 Jun 2024, 08:04 AM

Table of Contents
IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत एक बार फिर पाकिस्तान टीम पर भारी पड़ी। रविवार को नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबले में रोहित की अगुवाई वाली टीम ने बाबर की सेना पर 6 रन से जीत दर्ज की। खराब बल्लेबाजी को देखकर एक समय ऐसा लग रहा था कि मेन इन ब्लू यह मैच नहीं जीत पाएगी।
फैंस ने भी जीत की उम्मीद छोड़ दी थी। भारत के जीतने के चांस भी सिर्फ 8 फीसदी थे, जिसे वो दिल पर ले गए। वहीं पाकिस्तान के जीतने के 92 फीसदी चांस थे। लेकिन भारत ने मैच का पासा ऐसा पलटा की जीते हुए मुकाबले को पलक झपकते ही पड़ोसी मुल्क ने गंवा दिया?
IND vs PAK: टीम इंडिया सिर्फ 119 रन पर हो गई थी ऑलआउट
- भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच में बाबर आजम ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
- पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत 119 रन पर ढेर हो गया। हालात ऐसे थे कि भारत पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाया।
- भारतीय क्रिकेट टीम का कोई भी बल्लेबाज 50 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सका। विकेट तो ऐसे गिर रहे थे, जैसे पेड़ से सूखे हुए पत्ते गिर रहे हों।
- भारत के हार की दहलीज पर पहुंच चुकी थी। फैंस ने मैच में उम्मीद भी खो दी थी। भारत का जीत प्रतिशत सिर्फ 8 प्रतिशत रह गया था।
- ऐसा ही नजारा 2 साल पहले MCG स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ देखने को मिला था, जब किंग कोहली ने 82 रनों की नाबाद पारी खेली थी और भारत को हारा हुआ मैच जिताने में मदद की थी।
8 प्रतिशत जीत के चांस को दिल पर लगा बैठी टीम इंडिया
- 2 साल बाद न्यूयॉर्क के क्रिकेट स्टेडियम में ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला, जब भारत की जीत की उम्मीद 8 प्रतिशत थी।
- यह जीत प्रतिशत तब दिखा जब पाकिस्तान को 49 गेंदों में 49 रन चाहिए थे और उनके हाथ में 8 विकेट थे।
- लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने हार नहीं मानी और कोशिश करते रहे। धीरे-धीरे भारतीय गेंदबाजों ने अपना जादू बिखेरना शुरू किया और मैच पाले में आने लगा।
- कोहली MCG में पाकिस्तान की जीत में रोड़ा थे। न्यूयॉर्क में जसप्रीत बुमराह पाकिस्तान (IND vs PAK) के सामने थे।
- बुमराह ने पाक टीम की कमर तोड़ दी। उन्होंने तीन अहम विकेट चटकाए। उन्होंने बाबर आजम, रिजवान और इफ्तिखार अहमद का शिकार किया।
- रिजवान के विकेट के बाद प्रशंसकों को भारत की जीत की खुशबू आने लगी। क्योंकि उनके आउट होने के बाद पूरी टीम लड़खड़ा गई ।
भारतीय गेंदबाजी ने पाकिस्तान को किया चारो खाने चित
- जसप्रीत बुमराह को पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) सभी भारतीय तेज गेंदबाजों का समर्थन मिला।
- हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह सभी ने पाकिस्तान को चारों खाने चित कर दिया और उन्हें मैच में आने ही नहीं दिया।
- साथ ही टी20 विश्व कप का सबसे कम स्कोर भी डिफेंड किया। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले श्रीलंका ने 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 120 रन के स्कोर का बचाव करते हुए जीत हासिल की थी।
Tagged:
IND vs PAK indian cricket team team india Pakistan Cricket Team jasprit bumrah