ब्रेकिंग: भारत के लिए आई बुरी खबर, 20 गुना बढ़ी पाकिस्तान की ताकत, अचानक बाबर ने कराई इस खूंखार ऑलराउंडर की एंट्री

author-image
Nishant Kumar
New Update
Imad Wasim , IND vs PAK , Gary Kirsten

IND vs PAK: T20 वर्ल्ड कप 2024 में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 9 जून यानी आज भारतीय समयानुसार रात 8 बजे न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम की ताकत बढ़ गई है।

ऐसा इसलिए क्योंकि अचानक एक खिलाड़ी फिट हो गया है, जिसके टीम इंडिया के खिलाफ हाई वोल्टेज मैच में खेलने की संभावना बढ़ गई है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम के लिए यह टेंशन वाली बात है। आइए सबसे पहले जानते हैं कि यह खिलाड़ी कौन है?

IND vs PAK मैच से पहले बढ़ी पाकिस्तान की ताकत

  • दरअसल पाकिस्तान ने अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत अमेरिका के खिलाफ मैच खेलकर की थी।
  • लेकिन इस मैच में पाकिस्तान की टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पाकिस्तान की हार के कई कारण रहे।
  • लेकिन सबसे बड़ा कारण उनकी टीम की स्पिन गेंदबाजी और निचले क्रम में बल्लेबाजी रही। यही वजह रही कि उनकी टीम अमेरिका के खिलाफ बड़ा स्कोर नहीं बना पाई।
  •  पाकिस्तान की यह कमी भारत (IND vs PAK) के खिलाफ पूरी हो सकती है क्योंकि स्टार ऑलराउंडर इमाद वसीम फिट हो गए हैं। साथ ही वह टीम इंडिया के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध हैं।

इमाद वसीम हुए फिट

  • आपको बता दें कि अमेरिका के खिलाफ मैच से पहले इमाद वसीम को साइड स्ट्रेन हुआ था, जिसके कारण वह नहीं खेल पाए थे।
  • लेकिन भारत के खिलाफ मैच से पहले वह फिट हो गए हैं। पाकिस्तान टीम के हेड कोच गैरी कर्स्टन ने भी भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच से पहले इसकी पुष्टि की है।
  • साथ ही उन्होंने इमाद के उपलब्ध होने की संभावना जताई है। उन्होंने कहा, "इमाद भारत के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। वह रविवार को होने वाले मैच से वापसी करेंगे।"

आजम खान की लेंगे जगह

  • अगर इमाद वसीम फिट होते हैं तो यह पाकिस्तान (IND vs PAK) के लिए फायदेमंद हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस समय पाकिस्तान का लोअर मिडिल ऑर्डर संघर्ष कर रहा है।
  • आजम खान अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी इसी तरह का फ्लॉप प्रदर्शन किया था।
  • अमेरिका के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है। ऐसे में उन्हें भारत के खिलाफ मैच से बाहर किया जा सकता है।
  • वहीं इमाद वसीम को मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही इमाद के आने से स्पिन विभाग भी मजबूत होगा।

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग 11

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान। फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को रौंदने के लिए विराट कोहली की स्पेशल प्रैक्टिस, नेट्स में लगाई छक्के-चौकों की बौछार, VIDEO वायरल

Pakistan Cricket Team gary Kirsten IND vs PAK Imad Wasim