T20 वर्ल्ड कप 2026 का बजा बिगुल, ICC ने इन 2 देशों को सौंपी मेजबानी, जानिए कब से होगी शुरुआत

author-image
Pankaj Kumar
New Update
T20 वर्ल्ड कप 2026 का बजा बिगुल, ICC ने इन 2 देशों को सौंपी मेजबानी, जानिए कब से होगी शुरुआत

ICC: पूरे दुनिया के क्रिकेट फैंस की निगाहें इस समय वेस्टइंडीज और अमेरिका में आयोजित टी 20 विश्व कप 2024 पर हैं. इसी बीच आईसीसी ने टी 20 विश्व कप के 10 वें संस्करण यानी टी 20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026 ) की तैयारी शुरु कर दी है. आईसीसी ने अगले टी 20 विश्व कप के लिए टीमों के चयन की प्रक्रिया शुरु कर दी है.

इसके लिए आईसीसी (ICC) द्वारा इटली की राजधानी रोम में यूरोप सब रीजनल क्वालीफायर ए रविवार को शुरु हो रहा है. सब रीजनल क्वालीफायर में 10 टीमें खेलेंगी जिसमें से 2 टीमों का चयन अगले साल होने वाले यूरोप क्वालिफायर के लिए होगा.

ICC: टीम, वेन्यू

  • इटली में होने जा रहे सब क्वालिफायर में 7 दिन में 10 टीमों के बीच 24 मैच खेले जाएंगे.
  • ये मैच रोम के रोमा क्रिकेट ग्राउंड और सिमर क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट की शुरुआत 9 जून से हो रही है.
  • सब क्वालिफिकेशन राउंड में इटली ऑस्ट्रिया, फ्रांस, हंगरी, आइल ऑफ मैन, इज़राइल, लक्ज़मबर्ग, पुर्तगाल, रोमानिया, तुर्किये हिस्सा ले रहे हैं.
  • टीमों को 2 समूह में बांटा गया है. मैच राउंड रॉबिन प्ररुप में होंगे. ग्रुप की 2 टॉप टीमों के बीच सेमीफाइनल और फिर दोनों ग्रुप की टॉप टीमों के बीच फाइनल होगा.

ICC: सब क्वालिफायर का शेड्यूल

रविवार 9 जून

  • इटली बनाम लक्ज़मबर्ग, रोमा क्रिकेट ग्राउंड (10:15 प्रारंभ)
  • पुर्तगाल बनाम हंगरी, सिमर क्रिकेट ग्राउंड (10:15 प्रारंभ)
  • आइल ऑफ मैन बनाम फ्रांस, रोमा क्रिकेट ग्राउंड (15:15 प्रारंभ)
  • ऑस्ट्रिया बनाम रोमानिया, सिमर क्रिकेट ग्राउंड (15:15 प्रारंभ)

सोमवार 10 जून

  • इज़राइल बनाम ऑस्ट्रिया, रोमा क्रिकेट ग्राउंड (10:15 प्रारंभ)
  • तुर्किये बनाम आइल ऑफ मैन, सिमर क्रिकेट ग्राउंड (10:15 प्रारंभ)
  • रोमानिया बनाम पुर्तगाल, रोमा क्रिकेट ग्राउंड (15:15 प्रारंभ)
  • फ़्रांस बनाम इटली, सिमर क्रिकेट ग्राउंड (15:15 प्रारंभ)

बुधवार 12 जून

  • इटली बनाम आइल ऑफ मैन, रोमा क्रिकेट ग्राउंड (10:15 प्रारंभ)
  • पुर्तगाल बनाम ऑस्ट्रिया, सिमर क्रिकेट ग्राउंड (10:15 प्रारंभ)
  • लक्ज़मबर्ग बनाम तुर्किये, रोमा क्रिकेट ग्राउंड (15:15 प्रारंभ)
  • हंगरी बनाम इज़राइल, सिमर क्रिकेट ग्राउंड (15:15 प्रारंभ)

गुरुवार 13 जून

  • हंगरी बनाम रोमानिया, रोमा क्रिकेट ग्राउंड (10:15 प्रारंभ)
  • लक्ज़मबर्ग बनाम फ़्रांस, सिमर क्रिकेट ग्राउंड (10:15 प्रारंभ)
  • इज़राइल बनाम पुर्तगाल, रोमा क्रिकेट ग्राउंड (15:15 प्रारंभ)
  • तुर्किये बनाम इटली, सिमर क्रिकेट ग्राउंड (15:15 प्रारंभ)

शनिवार 15 जून

  • आइल ऑफ मैन बनाम लक्ज़मबर्ग, रोमा क्रिकेट ग्राउंड (10:15 प्रारंभ)
  • ऑस्ट्रिया बनाम हंगरी, सिमर क्रिकेट ग्राउंड (10:15 प्रारंभ)
  • फ़्रांस बनाम तुर्किये, रोमा क्रिकेट ग्राउंड (15:15 प्रारंभ)
  • रोमानिया बनाम इज़राइल, सिमर क्रिकेट ग्राउंड (15:15 प्रारंभ)

रविवार 16 जून

  • ए2 बनाम बी2 (तीसरा स्थान प्लेऑफ़), रोमा क्रिकेट ग्राउंड (10:15 प्रारंभ)
  • ए4 बनाम बी4 (सातवां स्थान प्लेऑफ़), सिमर क्रिकेट ग्राउंड (10:15 प्रारंभ)
  • ए1 बनाम बी1 (फाइनल), रोमा क्रिकेट ग्राउंड (15:15 प्रारंभ)
  • ए3 बनाम बी3 (5वां स्थान प्लेऑफ़), सिमर क्रिकेट ग्राउंड (15:15 प्रारंभ)

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच BCCI ने अगले 8 महीने का शेड्यूल किया जारी, जानिए कब-कब मैदान पर होंगे भारतीय खिलाड़ी

भारत और श्रीलंका है आयोजन

  • आईसीसी टी 20 विश्व कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका में होना है.
  • मौजूदा विश्व कप की तरह 26 में होने वाले टी 20 विश्व कप में भी 20 टीमें क्वालिफाई करेंगी. 12 टीमें सीधे क्वालिफाई करेंगी जबकि 8 टीमें क्वालिफायर के रास्ते टूर्नामेंट में पहुँचेंगी.
  • क्रिकेट धीरे धीरे पूरे एशिया, यूरोप. अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में फैल रहा है. उसकी वैश्विक उपस्थिति बढ़ रही है.
  • आईसीसी इसे वैश्विक बनाने और हर देश में पहुँचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. लांस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया जाना इसका उदाहरण है.

ये भी पढ़ें- USA के खिलाफ खुल गई पाकिस्तान की पोल, इस कमजोरी का भारत उठाएगा जमकर फायदा, अब कैसे बचेगी बाबर की सेना?

icc T20 World Cup 2026