T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अचानक हुआ टीम का ऐलान, सूर्यकुमार यादव बने कप्तान, रोहित-विराट बाहर
Published - 12 Apr 2024, 10:33 AM

Table of Contents
T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 1 जून से खेला जाएगा. आईसीसी का यह इवेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा. इस मेगा टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम को लेकर काफी चर्चा हो रही है. फैंस के बीच इस बात को लेकर चर्चा चल रही है कि मेगा इवेंट के लिए किन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह मिलेगी.
इसी चर्चा के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अपनी बेहतरीन टी20 टीम का ऐलान किया है, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली को जगह नहीं मिली है.साथ ही सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है. आइए आपको बताते हैं कैसी है ये टीम.
T20 World Cup 2024 से पहले आईसीसी ने किया का ऐलान
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/Suryakumar-Yadav-1-2.jpg)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024)से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2023 की बेस्ट टी20 टीम का ऐलान कर दिया है. ICC ने भारत के सूर्यकुमार यादव को इस टीम का कप्तान बनाया है. लेकिन विराट कोहली और रोहित शर्मा का चयन नहीं किया गया है. सूर्या के अलावा भारत के यशस्वी जयसवाल, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह भी इस टीम का हिस्सा हैं। आईसीसी की इस टीम में भारत से 4, जिम्बाब्वे से दो, इंग्लैंड से एक, वेस्टइंडीज से एक, आयरलैंड से एक और न्यूजीलैंड से एक खिलाड़ी शामिल हैं।
पाकिस्तान ने एक भी खिलाड़ी नहीं चुना
आपको बता दें कि पिछले साल टी20 में यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, रवि बिश्नोई और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था. इस वजह से इन चार खिलाड़ियों को मौका मिला है. यही वजह है कि ये चारों खिलाड़ी आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया में जगह जरूर बनाएंगे. आईसीसी द्वारा चुनी गई टीम की बात करें तो हैरान करने वाली बात ये है कि इस बेहतरीन टी20 टीम में पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी शामिल नहीं है. युगांडा के एक खिलाड़ी का चयन किया गया है.
युगांडा के अल्पेश रमजानी को चुना गया
आईसीसी बेस्ट टी20 2023 में युगांडा के अल्पेश रमजानी भी अपने प्रदर्शन के दम पर इस टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं. इस टीम में आयरलैंड के मार्क अडायर भी शामिल हैं.
आईसीसी द्वारा चुनी गई साल 2023 की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम-
यशस्वी जयसवाल, फिल साल्ट, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), मार्क चैपमैन, सिकंदर रजा, अल्पेश रमजानी, मार्क अडायर, रवि बिश्नोई, रिचर्ड नागरवा और अर्शदीप सिंह
ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2024 में अचानक हुई इस स्टार खिलाड़ी के बेटे की एंट्री, सेटिंग से बना ली टीम में जगह!
Tagged:
ICC T20 World Cup Suryakumar Yadav team india T20 World Cup 2024 icc