टी20 विश्व कप 2024 का सेमीफाइनल-2 भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 27 जून को गुयाना में खेला जाएगा. इस मैच में बारिश का खतरा मंडरा रहा है. जिसके बाद से ही कयासों दौर जारी है. बिगड़ते मौसम के मुताबिक यह मैच बारिश के चलते रदद हो सकता है.
शायद! यह बात ICC भली-भांती जानता होगा. वेदर फॉर कॉस्ट ने पहले ही इसकी भविष्यवाणी कर दी थी. बारिश निपटने के लिए आईसीसी ने पहले कुछ नियम बना लिए थे जो किसी भी टीम के पक्ष या विपक्ष जा सकते हैं. आखिर क्या है वे बड़े नियम आइए जानते है.
IND vs ENG: आईसीसी ने बनाए ये 3 बड़े नियम
- भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जाने वाला सेमीफाइनल मैच में ग्रुप स्टेज से थोड़ा अलग होने वाला है. इस मैच के लिए ICC ने कुछ अलग रूल बनाए गए हैं.
- बारिश के कारण मैच रदद होता है या फिर बारिश मैच के दौरान अड़ंगा डालती है तो इन 3 नियमों से मैच का परिणा निकाला जा सकता है.
शेड्यूल डे 250 मिनट यानी 4 घंट, 10 मिनट एक्स्ट्रा रहेगी उपलब्ध
- अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल मैच में रिजर्व की तरह रिजर्व डे नहीं है.
- भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के मैच में बारिश आती है तो इस मैच के लिए ICC ने शेड्यूल जे पर 250 मिनट यानी 5 घंटे 10 मिनट का एक्स्ट्रा समय दिया है. जिसके अंदर मैच को पूरा कराया जा सकता है.
रिजल्ट के लिए 5 नहीं प्रत्येक टीम को 10 ओवर बैटिंग करने का मिलेगा मौका
- ग्रुप स्टेज में देखा गया थी बारिश के कारण मैच रूके थे, लेकिन, मैच का परिणाम हासिल करने के लिए प्रत्येक टीम को 5 ओवर खेलने कंपल्सरी थे.
- लेकिन फाइनल और सेमीफाइनल में बारिश खलल डालती है तो प्रत्येक टीम को 10 ओवर बैटिंग करने किए मौका दिया जाएगा.
3 बजकर 20 मिनट तक नहीं आया परिणाम तो भारत फाइनल में
- तीसरा पॉइंट यह है कि मैच भारतीय समनुसार रात को आठ बजे शुरू हो जाएगा. बारिश के कारण मैच रूकता है या फिर देरी होती है.
- ऐसे में इस मैच के लिए डेड लाइन 3 बजकर 20 मिनट होगी यानी अगली सुबह तक मैच के परिणाम का इंताजार किया जा सकता है.
- इन सबके बावजूद भी रिजल्ट नहीं निकता है तो टीम इंडिया को सुपर-8 में टेबल टॉपर होने के नाते फाइनल का टिकट मिल जाएगा.
BIG ALERT 🚨.
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) June 26, 2024
If the result of India vs England semi-final will not be able to come even till 3.20 am IST on 28th June.
India will directly qualify the final of T20 World Cup 2024.
A minimum of 10 overs per side are required to get a result. pic.twitter.com/ZLpK3yZsvP
यह भी पढ़े: IND vs ENG: विराट के जिगरी दोस्त का सहारा लेकर बटलर ने चली चाल, इंग्लैंड की प्लेइंग-XI का हुआ ऐलान