IND vs ENG सेमीफाइनल के लिए ICC ने जारी किए 3 बड़े नियम, अगर नहीं हुआ मैच, तो ऐसे निकलेगा नतीजा
IND vs ENG सेमीफाइनल के लिए ICC ने जारी किए 3 बड़े नियम, अगर नहीं हुआ मैच, तो ऐसे निकलेगा नतीजा

शेड्यूल डे 250 मिनट यानी 4 घंट, 10 मिनट एक्स्ट्रा रहेगी उपलब्ध

  • अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल मैच में रिजर्व की तरह रिजर्व डे नहीं है.
  • भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के मैच में बारिश आती है तो इस मैच के लिए ICC ने शेड्यूल जे पर 250 मिनट यानी 5 घंटे 10 मिनट का एक्स्ट्रा समय दिया है. जिसके अंदर मैच को पूरा कराया जा सकता है.

रिजल्ट के लिए 5 नहीं प्रत्येक टीम को 10 ओवर बैटिंग करने का मिलेगा मौका

  • ग्रुप स्टेज में देखा गया थी बारिश के कारण मैच रूके थे, लेकिन, मैच का परिणाम हासिल करने के लिए प्रत्येक टीम को 5 ओवर खेलने कंपल्सरी थे.
  • लेकिन फाइनल और सेमीफाइनल में बारिश खलल डालती है तो प्रत्येक टीम को 10 ओवर बैटिंग करने किए मौका दिया जाएगा.

3 बजकर 20 मिनट तक नहीं आया परिणाम तो भारत फाइनल में 

  • तीसरा पॉइंट यह है कि मैच भारतीय समनुसार रात को आठ बजे शुरू हो जाएगा. बारिश के कारण मैच रूकता है या फिर देरी होती है.
  • ऐसे में इस मैच के लिए डेड लाइन 3 बजकर 20 मिनट होगी यानी अगली सुबह तक मैच के परिणाम का इंताजार किया जा सकता है.
  • इन सबके बावजूद भी रिजल्ट नहीं निकता है तो टीम इंडिया को सुपर-8 में टेबल टॉपर होने के नाते फाइनल का टिकट मिल जाएगा.

यह भी पढ़े: IND vs ENG: विराट के जिगरी दोस्त का सहारा लेकर बटलर ने चली चाल, इंग्लैंड की प्लेइंग-XI का हुआ ऐलान

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...