IND vs PAK: टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के ग्रुप स्टेज का सबसे अहम मैच 9 जून को भारत-पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क के नसाउ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच को लेकर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस के बीच भारी उत्साह है. मैच के लिए सारे टिकट बिक चुके हैं.
फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच वैसा ही रोमांचक मैच देखने को मिलेगा जैसा टी 20 विश्व कप 2022 में मेलबर्न में देखने को मिला था. मैच से ठीक पहले आईसीसी (ICC) ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को लेकर बड़ा कदम उठाया है.
IND vs PAK: पाकिस्तान के लिए आईसीसी ने उठाया ये कदम
- आईसीसी ने भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के होटल को बदल दिया है.
- दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आईसीसी से कहा था कि उन्हें होटल से ग्राउंड पहुँचने में 90 मिनट का समय लगता है. इस वजह टीम के खिलाड़ी थक जाते हैं और इसका असर अभ्यास पर पड़ता है.
- पाकिस्तान टीम की शिकायत पर ध्यान देते हुए आईसीसी ने उनका होटल बदलकर स्टेडियम के नजदीक कर दिया है.
IND vs PAK मैच से जमेगा रंग
- टी 20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 2 जून से हो चुकी है. लेकिन अभी तक विश्व कप का रंग क्रिकेट फैंस के सर पर चढ़कर नहीं बोल रहा. ये कमी 9 जून को पूरी हो जाएगी.
- भारत और पाकिस्तान मैच ऐसा मैच होता है जिसमें रोमांच भरपूर होता है. इसी वजह से दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी भारत-पाक मैच का इंतजार करते हैं.
- माना जा रहा है कि टी 20 विश्व कप को लेकर अबतक जो रोमांच और जोश की कमी रही है है वो भारत पाकिस्तान मैच में समाप्त हो जाएगी.
ये भी पढें- VIDEO: डेविड वॉर्नर को आउट करने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर ने खोया आपा, सरेआम लात मारकर दिखाई पवेलियन की राह
पाकिस्तान का सफर जून से शुरु होगा
- पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप 2024 में अपने सफर की शुरुआत 6 जून से करेगी.
- 6 जून को पाकिस्तान का मुकाबला पहली बार आईसीसी इवेंट खेल और होस्ट कर रही अमेरिका के साथ है.
- अमेरिका ने अपने पहले मैच में कनाडा को हराया था. इसलिए पाकिस्तान अमेरिका को हल्के में नहीं ले रही है.
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 में मिली हार के बाद डिप्रेशन में चले गए थे रोहित शर्मा, बोले- 2-3 दिन बाद जाकर पता चला कि…