ICC Rankings: रोहित शर्मा को लगा झटका, तो जायसवाल ने टॉप-10 में मचाया कोहराम, बिना खेले ICC रैंकिंग में विराट को भी हुआ फायदा

Published - 12 Apr 2024, 10:32 AM

icc batting rankings announced before ind vs eng 5th test rohit sharma reached 11th place see list

ICC Batting Rankings: आईसीसी ने बीते 5 मार्च को बल्लेबाज़ी टेस्ट रैंकिंग्स की लिस्ट जारी की है, जिसमें यशस्वी जायसवाल के नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है. वे टॉप 10 में शामिल हो गए हैं. जायसवाल का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में बढ़-चढ़ कर बोल रहा है. इसके अलावा विराट कोहली भी टेस्ट मैच न खेलते हुए भी टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हैं. हालांकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बड़ा झटका लगा है. वे टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हो चुके हैं. आईए डालते हैं आईसीसी द्वारा जारी की गई बैटिंग रैंकिंग्स पर एक नज़र...

यशस्वी और विराट कोहली का टॉप 10 में जलवा

विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में हिस्सा नहीं है. लेकिन इसके बावजूद वो टॉप 10 में बने हुए है. विराट आईसीसी बैटिंग रैंकिंग्स में 744 अंक के साथ नंबर 8 पर हैं, जबकि यशस्वी जायसवाल भी टॉप 10 में शामिल हो गए हैं. वे इस वक्त 727 अंक के साथ 10वें नंबर है. उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ दो दोहरा शतक जमाया है. हालांकि रोहित शर्मा को तगड़ा झटका लगा है. वे टॉप 10 से बाहर हो गए हैं और 720 अंक के साथ 11वें स्थान पर विराजमान हो गए हैं.

ऐसा है टॉप 10 का हाल

आईसीसी बैटिंग रैकिंग्स (ICC Batting Rankings) पर इस वक्त नज़र डाला जाए तो केन विलियमसन 870 अंक के साथ नंबर 1 पर है. दो नंबर पर 799 अंक के साथ जो रूट है. हालांकि उनका बल्ला भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में अब तक बढ़-चढ़ कर नहीं बोल पाया है. नंबर 3 पर 789 अंक के साथ स्टीव स्मिथ हैं. वहीं 4 नंबर पर 771 अंक के साथ डेरिल मिचेल है. पांचवे स्थान पर बाबर आज़म, जबकि छठे स्थान पर उस्मान ख्वाजा है. बाबर के पास 768 अंक है, जबकि ख्वाजा के पास 755 अंक है. 7वें स्थान पर दिमुथ करुणारत्ने हैं. 8वें नंबर पर विराट कोहली, जबकि 9वें स्थान पर हैरी ब्रूक है, जिनका पास 743 अंक हैं. 10 वें नंबर यशस्वी जायसवाल बने हुए हैं.

रोहित शर्मा के पास बड़ा मौका

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चौथे मैच में रोहित शर्मा का बल्ला बढ़-चढ़ कर नहीं बोल पाया था. पहली पारी में उन्होंने 2 रन बनाए थे और शायद इसलिए उन्हें आईसीसी बैटिंग्स रैंकिंग्स के टॉप 10 से बाहर होना पड़ा. हालांकि रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पांचवे मुकाबले में बड़ी पारी खेलते हैं तो वे एक बार फिर टॉप 10 की सूची में आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 42 चौके-8 छक्के, T20 का पैसा वसूल मैच, राजधानी में लगा रनों का अंबार, जेमिमा के बूते दिल्ली ने मुंबई को थमाई हार

ये भी पढ़ें: 45 साल की उम्र में इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, जीती है विश्वकप की ट्रॉफी