New Update
Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट में इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में कोई क्रिकेटर है तो वो हैं हार्दिक पांड्या. विश्व कप 2023 में इंजरी के बाद से हार्दिक लगातार चर्चा में बने हुए हैं. आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को हटाकर उन्हें कप्तान बना दिया जिसके बाद वे सोशल मीडिया से लेकर मेन स्ट्रीम मीडिया में छाए रहे. अब हार्दिक (Hardik Pandya) को लेकर टी 20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) से संबंधित खबरें भी आने लगी हैं. एक पूर्व खिलाड़ी ने पांड्या पर बड़ा बयान दिया है.
मैं Hardik Pandya को नहीं चुनूंगा
- टी 20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का चयन मई के पहले सप्ताह में होना है. टीम इंडिया के चयन का आधार निश्चित रुप से आईपीएल 2024 का प्रदर्शन होगा.
- इसी बीच भारतीय टीम के लिए खेल चुके मनोज तिवारी ने क्रिकबज से बात करते हुए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर बड़ा बयान दिया है.
- मनोज तिवारी ने कहा है कि मैं अपनी टीम में विश्व कप के लिए हार्दिक पांड्या को नहीं चुनूंगा.
हार्दिक का प्रदर्शन निराशाजनक
- बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टी 20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया है लेकिन आईपीएल 2024 में निराशाजनक प्रदर्शन ने टीम में उनकी जगह पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
- हार्दिक आईपीएल में गेंद और बल्ले से सफल नहीं रहे हैं. 5 मैचों में हार्दिक ने 129 रन बनाए हैं वहीं सिर्फ 1 विकेट लिए हैं.
- गेंदबाजी न करने की वजह से उनकी फिटनेस पर भी सवाल उठने शुरु हो गए हैं.
इस खिलाड़ी को मिलनी चाहिए जगह
- मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने कहा कि, टी 20 विश्व कप में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह शिवम दुबे को मौका मिलना चाहिए. बतौर बल्लेबाज पिछले सीजन की तरह आईपीएल 2024 में भी दुबे बेहद प्रभावशाली और विस्फोटक रहे हैं.
- सीएसके के लिए उन्होंने 5 मैच में 160 की स्ट्राइक रेट से 176 रन बनाए हैं. ये टीम की तरफ से किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया सर्वाधिक है.
- शिवम ने जबरदस्त हिंटिंग भी की है और 13 छक्के लगा चुके हैं. ऐसे में उनकी जगह विश्व कप में बनती है.
- तिवारी ने ये भी कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूँ कि हार्दिक के विकल्प के रुप में शिवम दुबे को तैयार किया जा सकता है. विश्व कप 2024 इसके लिए बड़ा मौका होगा.
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने चुनी MI-CSK ज्वाइंट प्लेइंग-XI, हार्दिक को दी अपनी जगह, तो सचिन-धोनी को बड़ी जिम्मेदारी