"मुश्किल समय में ही मैं...", हार्दिक पंड्या ने T20 वर्ल्डकप से पहले भरी हुंकार, IPL में ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"मुश्किल समय में ही मैं...", Hardik Pandya ने T20 वर्ल्डकप से पहले भरी हुंकार, IPL में ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब

Hardik Pandya: टी 20 विश्व कप 2024 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर ये है कि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या फॉर्म लौट आए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक ने 40 रन की विस्फोटक पारी खेलने के साथ साथ 3 ओवर की गेंदबाजी में 1 विकेट भी निकाले. टीम इंडिया के लिए हार्दिक का फॉर्म में लौटना सुखद है. बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच में फॉर्म में लौटे हार्दिक (Hardik Pandya) ने मैच के बाद अपने प्रदर्शन और आईपीएल में हुई ट्रोलिंग पर अहम बयान दिया.

Hardik Pandya का अहम बयान

  • बांग्लादेश के खिलाफ 23 गेंद पर नाबाद 40 रन की पारी खेलने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा, मैं सफलता को बहुत सीरियसली नहीं लेता.
  • जो कुछ भी मैंने अच्छा किया है, मैं उसे तुंरत भूलकर आगे बढ़ जाता हूँ. उसी तरह मैं बुरे समय को भी भूलकर आगे बढ़ जाता है. मैं किसी भी चीज को साथ लेकर मैं स्थितियों को फेस करता हूँ और आगे बढ़ जाता हूँ.

आईपीएल 2024 सबसे निराशाजनक

  • हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के करियर का सबसे मुश्किल समय आईपीएल 2024 रहा है. वे बड़ी और नई उम्मीदों के साथ गुजरात टाइटंस छोड़कर मुंबई इंडियस आए थे.
  • एमआई ने उन्हें रोहित शर्मा को हटाते हुए कप्तान घोषित किया था. हार्दिक को कप्तान बनाए जाने से मुंबई और रोहित के फैंस हार्दिक से नाराज थे.
  • पूरे आईपीएल इस वजह से पांड्या को सोशल मीडिया और फील्ड पर ट्रोलिंग झेलनी पड़ी. एमआई का प्रदर्शन भी खराब रहा. टीम अंकतालिका में सबसे नीचे यानी 10 वें स्थान पर रही. हार्दिक का प्रदर्शन भी खराब रहा.
  • आईपीएल के बाद पांड्या की निजी जिंदगी में भी उथल पुथल की खबरें हैं और उनके तलाक की रिपोर्टें मीडिया में चल रही हैं. हालांकि इस खबर पर कोई आधिकारिक सूचना पांड्या या उनकी पत्नी की तरफ से नहीं आई है.

ये भी पढ़ें- T20 का सबसे बड़ा सुपरस्टार, रोहित शर्मा की कप्तानी में हो रहा है बेकार, T20 वर्ल्ड कप 2024 में सिर्फ पिलाता रह जाएगा पानी

विश्व कप 2024 के लिए बेहद अहम

  • हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बड़े मंच और बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं. इसका सबूत उन्होंने वॉर्मअप मैच में ही दे दिया है.
  • हार्दिक विश्व कप 2024 में भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है. वे अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से भारत को मैच जीताने की क्षमता रखते हैं.
  • टीम इंडिया और कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे कि हार्दिक अपना वॉर्मअप मैच वाला फॉर्म बरकरार रखें. अगर ऐसा रहा तो भारतीय टीम 11 साल बाद आईसीसी खिताब का सूखा समाप्त कर सकती है.

ये भी पढ़ें- IND vs BAN प्रैक्टिस मैच में चोटिल हुआ ये खूंखार गेंदबाज, इतने मैच के लिए हो सकता है बाहर

hardik pandya IND vs BAN T20 World Cup 2024