New Update
ICC: टी 20 क्रिकेट का महाकुंभ यानी टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत हो चुकी है. टी 20 विश्व कप का ये 9 वां एडिशन है. पहले मैच में होस्ट अमेरिका ने कनाडा को हराकर विश्व कप की धमाकेदार और रोमांचक शुरुआत की है. लेकिन इस एडिशन को रोमांचक बनाने की पहली आईसीसी ने इवेंट की शुरुआत से पहले ही कर दी है. इस विश्व कप में आईसीसी (ICC) ने एक नया रुल लागू किया है. इसका नुकसान टीमों को हो सकता है. आईए नए रुल और इसके होने वाले नुकसान के बारे में आपको बताते हैं.
ICC ने बढ़ाई मुश्किल
- टी 20 विश्व कप में आईसीसी (ICC) ने स्टॉप क्लॉक रुल लागू किया है. इस नियम के मुताबिक ओवर की समाप्ती के बाद दूसरा ओवर एक मिनट के अंदर शुरु करना होता है.
- अगर ऐसा नहीं होता है तो फिल्डिंग करने वाली टीम पर 5 रन की पेनाल्टी लगा दी जाएगी. बता दें कि पेनाल्टी लगाने से पहले अंपायर कप्तान को 2 बार चेतावनी देगा तीसरी बार 5 रन की पेनाल्टी लगा दी जाएगी.
- इस तरह ये नियम फिल्डिंग कर रही टीम के लिए बेहद घातक है. टी 20 विश्व कप 2024 से लागू हुआ यह नियम अब टी 20 और वनडे के हर मैच में फॉलो किया जाएगा.
क्यों लागू हुआ यह नियम?
- ओवर की समाप्ती के बाद दूसरे ओवर की शुरुआत से पहले फिल्डिंग कप्तान किस गेंदबाज से गेंदबाजी करानी है उसे लेकर लंबी चर्चा करते हैं. इस वजह से मैच की समाप्ती में देरी होती है.
- स्लो ओवर रेट के कारण अबतक विपक्षी कप्तान पर आर्थिक जुर्माना लगाया जाता था. अब पेनाल्टी लगाई जाएगी.
- आर्थिक नुकसान पहले सिर्फ कप्तान पर लगता था अब पूरी टीम को इसका खामियाजा भुगतना होगा. नियम का लाभ ये होगा कि मैच अब तय समय पर समाप्त होगा.
इन परिस्थितियों में लागू नहीं होगा नियम
आईसीसी (ICC) द्वारा विश्व कप में लागू किया गया नियम इन 3 परिस्थितियों में मान्य नहीं होगा.
- ओवर के बीच में अगर कोई नया बल्लेबाज पिच पर आता है.
- मैच के दौरान आधिकारिक तौर पर ड्रिंक्स ब्रेक.
- अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता हो और उसका ट्रीटमेंट मैदान में हो रहा हो.
ये भी पढ़ें- विराट कोहली के दुश्मन को सुनील गावस्कर ने लगाया गले, वर्ल्ड कप 2024 के लिए दी खास बधाई, बातचीत का VIDEO वायरल