टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे हार्दिक पांड्या, टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ने दिया बड़ा बयान
Published - 20 May 2024, 12:40 PM

Table of Contents
Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के लिए आईपीएल 2024 बेहद निराशाजनक रहा है. सीजन से पहले गुजरात टाइटंस से मुंबई में लौटे पांड्या को एमआई ने कप्तान बनाया था. लेकिन पांड्या बतौर कप्तान और खिलाड़ी पूरे सीजन फ्लॉप रहे. उनकी कप्तानी में मुंबई जहां 10 वें नंबर पर रही वहीं 14 मैचों में हार्दिक पांड्या बिना कोई अर्धशतक लगाए 216 रन बनाए और 11 विकेट लिए.
इस साधारण प्रदर्शन के बाद भी उन्हें विश्व कप में जगहर मिलने पर बीसीसीआई को ट्रोल किया जा रहा है और उनकी जगह किसी दूसरे युवा खिलाड़ी को मौका देने की मांग चल रही है. लेकिन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी का साथ मिला है.
Hardik Pandya को मिला इस दिग्गज का साथ
- खराब फॉर्म की वजह से चारो तरफ से आलोचन का शिकार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रहे सुरेश रैना (Suresh Raina) का साथ मिला है.
- रैना ने कहा है कि निश्चित रुप से हार्दिक की फॉर्म आईपीएल में अच्छी नहीं रही है. लेकिन एक सीजन खराब होने से कोई खिलाड़ी खराब नहीं होता.
- मुझे उम्मीद है कि हार्दिक विश्व कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे और तब यही फैंस उनकी प्रशंसा करेंगे.
विश्व कप और एशिया कप में खेली थी शानदार पारी
- हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बड़े टूर्नामेंट के खिलाड़ी हैं और अगर विपक्षी टीम पाकिस्तान हो तो उनके प्रदर्शन में और निखार आता है. 2017 के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल आप सभी को याद होगा.
- भारत वो मैच नहीं जीत पाया था लेकिन हार्दिक ने उस मैच में 43 गेंद में 76 रन बनाए थे. इसके बाद एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक ने 3 विकेट लेने के अलावा 17 गेंद पर नाबाद 33 रन की पारी खेल भारत को जीत दिलाई थी.
- भारत वो मैच 5 विकेट से जीता था. टी 20 विश्व कप 2022 में भी पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट लेने के साथ 40 रन बनाकर भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी. इन्हीं प्रदर्शन के दम पर हार्दिक ने अपना नाम बनाया है.
हार्दिक का टी 20 करियर
- टी 20 विश्व कप 2024 के लिहाज से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बेहद अहम खिलाड़ी हैं.
- अगर भारत को चैंपियन बनना है तो हार्दिक को प्रदर्शन करना होगा.
- हार्दिक ने 92 टी 20 मैचों की 71 पारियों में 1348 रन बनाने के साथ ही 73 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें- राहुल द्रविड़ के हेड कोच पद छोड़ने के बीच आई बड़ी खबर, वेस्टइंडीज के इस दिग्गज को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
Tagged:
IND vs PAK T20 World Cup 2024 hardik pandya suresh raina