हार्दिक पंड्या ने आयरलैंड के खिलाफ रच दिया इतिहास, इस मामले में ऐसा करने वाले बने तीसरे भारतीय खिलाड़ी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Hardik Pandya became the third highest wicket taker for India in the T20 World Cup.

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम शानदार अंदाज़ में आयरलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत कर चुकी है. आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम करते हुए शानदार आगाज़ किया. इस मैच में भारतीय टीम की ओर से हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाज़ी का मुज़ायरा पेश किया औऱ 3 विकेट झटक कर आयरिश बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी. उनकी शानदार गेंदबाज़ी के बदौलत भारत ने आयरलैंड को 96 रनों पर ही सिमटा दिया था. मैच के बाद हार्दिक के नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई.

Hardik Pandya ने रचा इतिहास

  • भारतीय टीम की ओर से आयरलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट हार्दिक पंड्या ने लिए और इसके साथ ही वे टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज़ बने.
  • पंड्या ने अब तक खेले गए 17 टी-20 विश्व कप मैच में 16 विकेट अपने नाम किया है. उन्होंने 3 विकेट लेकर इरफान पठान और हरभजन सिंह की बराबरी कर ली.इन दोनों गेंदबाज़ों के नाम भी टी-20 विश्व कप में 16 विकेट दर्ज हैं.

आर अश्विन टॉप पर

  • टी-20 विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में फिरकी गेंदबाज़ आर अश्विन टॉप पर हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 24 मुकाबले में 32 विकेट अपने नाम किया है, जबकि रवींद्र जडेजा दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 24 मैच में 21 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है.
  • हालांकि टी-20 विश्व कप में रवींद्र जडेजा को भी शामिल किया गया है. उनके पास टी-20 विश्व कप में विकेट के आंकड़े को बढ़ाने का और भी मौका है, जबकि अश्विन टी-20 विश्व कप 2024 का हिस्सा नहीं हैं.
  • टी-20 विश्व कप में दुनिया में  अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने का कृतिमान बांग्लादेशी खिलाड़ी शाकिब अल हसन का है. उन्होंने अब तक खेले गए 36 मुकाबले में 47 विकेट अपने नाम किया. इस दौरान उनका औसत 18.63 और इकोनॉमी 6.48 का रहा है.

हार्दिक के दम पर भारत ने दर्ज की आसान जीत

  • आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. उनकी ओर से आईपीएल 2024 में भी खराब गेंदबाज़ी देखनो को मिली.
  • मुंबई इंडियंस की ओर से उन्होंने 14 मैच में 11 विकेट अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने 35.18 की औसत और 19.64 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए.

ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप के लिए हुई 15 सदस्यीय टीम के चयन से खफा हैं रोहित शर्मा, आयरलैंड के खिलाफ बयान देकर मचाई सनसनी

team india hardik pandya T20 World Cup IND vs IRE T20 World Cup 2024