T20 World Cup 2024 से पहले टीम इंडिया में पड़ी फूट, प्रैक्टिस के दौरान इस बात पर भिड़े रोहित और हार्दिक
T20 World Cup 2024 से पहले टीम इंडिया में पड़ी फूट, प्रैक्टिस के दौरान इस बात पर भिड़े रोहित और हार्दिक

टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले भारतीय खिलाड़ी आईपीएल  2024 का हिस्सा थे. इस दौरान ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान नियुक्त कर दिया था. जिसके बाद रिपोर्ट्स सामने आई थी कि पांड्या और हार्दिक के रिश्ते बिगड़ गए थे. ऐसी आईपीएल के दौरान मैदान से खबरे भी सामने आई थी.

वहीं इन दिनों टीम इंडिया अमेरिका में है. जहां भारतीय खिलाड़ी टी 20 विश्व कप के लिए कड़ा अभ्यास कर रहे हैं. इस बीच एक तस्वीर सामने आई है कि हार्दिक-रोहित के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही है. आखिर क्या है ये पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं…

T20 World Cup 2024 के बीच टीम में पड़ी दरार

  • टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में रोहित शर्मा के नेतृत्व में मैदान पर उतरने वाली है.
  • भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज 5 जून आयरलैंड के खिलाफ अपना जलवा दिखाते हुए नजर आने वाले हैं.
  • उससे पहले विराट कोहली , ऋषभ पंत , रोहित शर्मा और ऑल राउडर हार्दिक पांड्या मैदान पर कड़ा अभ्यास कर रहे हैं.
  • ताकि टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की तैयारी में प्लेयर्स की कोई कमी ना रह जाए.
  • इस बीच सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या- रोहित शर्मा की एक तस्वीर पर वायरल हो रही है.
  • जिसमें दोनों खिलाड़ी प्रैक्टिस के दौरान गंभीर बातचीत कर रहे हैं. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि पांड्या-रोहित की किसी बात पर भिड़ गए हैं.
  • हालांकि, अभी तक टीम की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

दोनों प्लेयर्स के बीच IPL 2024 में हो चुकी है नोकझोंक

  • IPL 2024 के 17वें सीजन से पहले रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटा दिया गया था.
  • जबकि MI ने हार्दिक पांड्या को नया कप्तान नियुक्त कर दिया था. जिसके बाद दोनों प्लेयर्स के बीच रिश्तों में दरार पड़ गई थी.
  • इसका असर मैदान पर भी साफ तौर देखने को मिला था. खिलाड़ी मैदान पर सलाह लेने के कप्तान हार्दिक के पास नहीं रोहित के पास जा रहे थे.
  • जिसकी वजह से टीम में फूट पड़ गई थी. सूर्या और बुमराह पहले हार्दिक को कप्तान बनने पर अपनी नाराजगी दर्ज कर चुके थे.

5 जून के शुरू होगी टीम इंडिया की परीक्षा

  • भारतीय टीम को टी20 विश्व कप 2024 (T20 World 2024)के लिए सबसे बड़े प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा है.
  • टीम इंडिया अपने अभियान की शुरूआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी.  उसके बाद 9 जून से पाकिस्तान के खिलाफ भिड़ना है.
  • वहीं 12 जून को अमेरिका और 15 जून लीग के  आखिरी मुकाबले में कनाडा के साथ भिड़ना है.

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...