हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा के सामने उठाई मांग, इस खिलाड़ी को T20 वर्ल्ड कप में मौका देने की दी सलाह
By Pankaj Kumar
Published - 26 May 2024, 12:50 PM

Table of Contents
Harbhajan Singh: विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम दो ग्रुप में अमेरिका पहुँचने वाली है. 25 मई को पहला ग्रुप अमेरिका के लिए निकल गया. दूसरा ग्रुप संभवत: 30 मई को निकलेगा. भारतीय टीम विश्व कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी. इसी बीच विश्व कप के लिए टीम इंडिया स्कवॉड को लेकर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने एक बयान दिया है जो काफी सुर्खियों में है. हरभजन ने टीम इंडिया स्कवॉड में एक खिलाड़ी को शामिल करने का मुद्दा उठाया.
Harbhajan Singh ने इस खिलाड़ी को शामिल करने की उठाई मांग
- हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) स्टार स्पोर्ट्स के लिए आईपीएल 2024 में कमेंट्री कर रहे हैं. आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालिफायर मैच एसआरएच और आरआर के बीच खेला गया था.
- इस मैच में एसआरएच के खिलाफ अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी और 2 विकेट लेते हुए हैदराबाद को फाइनल में पहुँचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी.
- अभिषेक के इस प्रदर्शन के बाद हरभजन सिंह ने कहा कि विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया में कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल के रुप में 3 स्पिनर चुने गए हैं.
- इन तीनों में से किसी एक ड्रॉप कर अभिषेक शर्मा को मौका देना चाहिए था. हरभजन ने कहा कि अभिषेक गेंदबाजी के साथ साथ बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं. इसका फायदा भारतीय टीम को होता.
आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन
- एसआरएच के लिए ओपनिंग करने वाले 23 साल के अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने आईपीएल 2024 में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है.
- सीजन में सर्वाधिक 42 छक्के लगा चुके अभिषेक ने 15 मैचों में 207 के उपर की स्ट्राइक रेट से 482 रन बनाए हैं.
- वे एक बेहतरीन स्पिन गेंदबाज भी हैं लेकिन कमिंस ने उनकी स्पिन का टूर्नामेंट में ज्यादा उपयोग नहीं किया.
- दूसरे क्वालिफायर में चेन्नई में आरआर के खिलाफ उन्हें गेंदबाजी मिली और सैमसन-पराग के विकेट लेकर उन्होंने टीम को फाइनल में पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई.
- अभिषेक की इसी क्षमता की वजह से हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने उन्हें टी 20 विश्व कप में जगह देने की वकालत की थी.
ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी का करियर बर्बाद करने आया ये तूफानी गेंदबाज, फेंकता है बुमराह की तरह यॉर्कर, 10 मीटर दूर गिरता है स्टम्प
युवराज सिंह का अलग मत
- अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) घरेलू क्रिकेट पंजाब के लिए खेलते हैं. पंजाब के ही हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने उन्हें टी 20 विश्व कप में शामिल करने की वकालत की है.
- अभिषेक शर्मा के कोच और भारत को 2 बार विश्व कप जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह का अलग मत है.
- युवराज ने कहा था कि अभिषेक अच्छा प्रदर्शन कर रहा है लेकिन उसे टी 20 विश्व कप 2024 में जगह नहीं मिलनी चाहिए. वो अभी तैयार नहीं है. हालांकि युवराज ने 6 महीने बाद अभिषेक को टीम इंडिया में शामिल करने की बात कही थी.