विराट कोहली या जोस बटलर? टी 20 विश्व कप 2024 में कौन लगाएगा रनों का अंबार, इस दिग्गज खिलाड़ी ने कर दी भविष्यवाणी

T20 World Cup 2024: टी 20 फॉर्मेट के महासमर यानी टी 20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 2 जून से हो रही है. विश्व कप का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में हो रहा है. ऐसा पहली बार है जब अमेरिका किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहा है. लीग स्टेज के सभी मैच अमेरिका में खेले जाएंगे. सुपर 8, सेमीफाइनल और फाइनल वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे. फाइनल मुकाबला 29 नवंबर को खेला जाएगा. टी 20 को अमूमन बल्लेबाजों का फॉर्मेट माना जाता है. इसलिए विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टॉप स्कोरर कौन होगा इस फैंस की निगाहें लगी हुई हैं.

T20 World Cup 2024: ये खिलाड़ी हो सकते हैं टॉप स्कोरर

  • साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) ने आईसीसी से बात करते हुए टी 20 विश्व कप 2024 के टॉप स्कोरर पर अपनी राय दी है.
  • स्मिथ ने कहा कि इस विश्व कप में भारत के विराट कोहली (Virat Kohli) या इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) टॉप स्कोरर हो सकते हैं.
  • विराट 2014 और 2022 में खेले गए टी 20 विश्व कप के टॉप स्कोरर रह चुके हैं. बता दें कि विराट कोहली वनडे विश्व कप 2023 और आईपीएल 2024 के लीडिंग स्कोरर थे.
  • इसलिए टी 20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में भी उनके टॉप स्कोरर होने की संभावना जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया का अगला युवराज सिंह बनेगा यह युवा खिलाड़ी, टीम इंडिया का हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर सबसे पहले कराएंगे डेब्यू

विश्व कप में दोनों बल्लेबाजों का रिकॉर्ड

  • अगर विराट कोहली और जोस बटलर के टी 20 विश्व कप रिकॉर्ड की बात करें तो विराट बटलर से काफी आगे नजर आते हैं. विराट ने 2012 से 2022 तक 5 टी 20 विश्व कप खेले हैं.
  • 5 विश्व कप के 27 मैचों की 25 पारियों में 14 अर्धशतक लगाते हुए 81.50 की औसत से उन्होंने 1141 रन बनाए हैं. विराट विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले नंबर पर हैं.
  • वहीं अगर जोस बटलर के विश्व कप आंकड़े पर गौर करें तो 2012 से लेकर 2022 तक 5 टी 20 विश्व कप के 27 मैचों में 42 की औसत से 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाते हुए 799 रन बनाए हैं.
  • वे विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 7 वें नंबर पर हैं.

ये बल्लेबाज भी हो सकते हैं टॉप स्कोरर

  • ग्रीम स्मिथ ने बेशक टी 20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में लीडिंग स्कोरर के रुप में विराट कोहली और जोस बटलर का नाम लिया है. लेकिन कई और बल्लेबाज हैं जो इस रेस में इन दोनों बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए टॉप स्कोरर बन सकते हैं.
  • भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, वेस्टइंडीज के ब्रैंडन किंग, न्यूजीलैंड के डेवन कॉन्वे और साउथ अफ्रीका के रिजा हेंड्रिक्स भी विश्व कप 2024 के लीडिंग स्कोरर हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल खेलेंगी ये 2 टीमें, वसीम जाफर ने की भविष्यवाणी