ब्रेकिंग: वर्ल्ड कप 2024 खत्म होने से पहले आई खुशखबरी, 14 हजार रन बनाने वाले को BCCI ने बनाया टीम इंडिया का हेड कोच

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Gautam Gambhir will become the head coach of Team India after T20 World Cup 2024.

टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद टीम इंडिया के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. वो हेड कोच पद से इस्तीफा सौंप देंगे. उन्होंने अपने कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाने से मना कर दिया था. ऐसे में बीसीसीआई को अपने नए हेड कोच पद की तलाश जारी करनी पड़ी. बोर्ड ने मई 2024 में हेड कोच की नियुक्ति के लिए आवेदन भी मांगे थे. कोच बनने के लिए भारत के अलावा दुनिया के कई पूर्व खिलाड़ियों ने दिलचस्पी दिखाई थी. लेकिन अब टीम इंडिया के लिए 2 विश्व कप जीतने वाले खिलाड़ी को जिम्मेदारी दी जा सकती है.

T20 World Cup 2024 के बाद होगा ऐलान

  • कोच बनने की रेस में कई भारतीय दिग्गजों ने अपनी इच्छा ज़ाहिर की थी, जिसमें वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह के अलावा गौतम गंभीर का नाम शामिल था.
  • लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस रेस में काफी आगे थे. कई रिपोर्ट्स में इस बात का खुलासा हुआ है कि गौती बीसीसीआई की पहली पसंद है.
  • ऐसे में दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार गौतम को हेड कोच बना दिया गया है. वे इसका ऐलान टी-20 विश्व कप 2024 के बाद यानी जून के आखिरी दिनों में करेंगे.

आईपीएल 2024 में किया खासा प्रभावित

  • केकेआर ने गौतम को आईपीएल 2024 के लिए अपनी टीम में बतौर मेंटॉर वापसी कराई थी. उन्होंने भी अपनी कोचिंग में केकेआर को सीज़न का चैंपियन बनाया.
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केकेआर के मालिक शाहरुख खान ने गौतम गंभीर को केकेआर का मेंटॉर बने रहन के लिए खाली चेक भी ऑफर किया था.
  • लेकिन गंभीर अपने बयानों में कई बार साफ कर चुके हैं कि उनके लिए देश पहले हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की गौती पहले भारतीय टीम को चुनते हैं या फिर केकेआर के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को जारी रखते हैं.
  • बीसीसीआई के नियम के अनुसार कोई भी भारतीय हेड कोच अपने कार्यकाल के दौरन आईपीएल या दुनिया में किसी भी फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं रह सकता है.

भारत के लिए ऐसा रहा प्रदर्शन

  • गौतम गंभीर टी-20 विश्व कप 2007 और वनडे विश्व कप 2011 फाइनल में अपने बल्ले से अर्धशतक लगाने वाले एक मात्र भारतीय खिलाड़ी है.
  • उन्होंने भारत के लिए 58 टेस्ट मैच में 41.95 की औसत के साथ 4154 रनों को अपने नाम किया. जबकि 147 वनडे मैच में गौती के नाम 39.68 की औसत के साथ 5238 रन हैं. इसके अलावा 37 टी-20 मैच में उनके बल्ले से 27.41 की औसत के साथ 932 रन निकले हैं.

ये भी पढ़ें: “हम कोई गली के…”, T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाने के बाद इमोशनल हुए शाहीन अफरीदी, ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब

Gautam Gambhir Rahul Dravid team india kkr T20 World Cup 2024 IPL 2024