विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर फिर इस दिग्गज खौला खून, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फ्लॉप हो रहे किंग कोहली को सुनाई खरी खोटी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
former-player-sanjay-manjrekar-raised-questions-on-virat-kohlis-slow-strike-rate-in t20 world cup 2024

विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस साल आईपीएल 2024 में खूब रन बनाए. वह ऑरेंज कैप के साथ टॉप स्कोरर भी रहे. उनके इस प्रदर्शन की वजह से टी20 विश्व कप 2024 में चयन भी हुआ. टीम में सिलेक्ट किए जाने से पहले टीम से बाहर किए जाने की मांग की जा रही थी. लेकिन, विश्व कप में किंग कोहली का बल्ला पूरी तरह से शांत नजर आया. उनकी खराब बल्लेबाजी और धीमे स्ट्राइरक पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सवाल खड़े कर दिए.

पूर्व खिलाड़ी ने Virat Kohli पर साधा निराशा

  • अमेरिका की पिच पर बल्लेबाजी करना बैटर्स के लिए काफी मुश्किल हो रहा है. जबकि गेंदबाजों का बोलबला देखने को मिल रहा है.
  • न्यूयॉर्क की पिच पर बॉलर्स की तूती बोल रही है. वहीं दूसरी ओर विराट कोहली को ओपनर के तौर पर नहीं जिम्मेदारी सौंपी गई है.
  • लेकिन, जहां विराट पूरी तरह से विफल साबित हुए हैं. पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने विराट के स्ट्राइर रेट पर बात करते हुए कहा,

''जिस तरह की पिच है उस पर आक्रामक खेलने की जरूरत नहीं है, बल्कि आपके पुराने और अनुभवी अंदाज की दरकार है. वह आईपीएल में 200 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे थे. यहां 150 के स्ट्राइक रेट से भी काम चल जाएगा.''

न्यूयॉर्क में पुराने अवतार में बैटिंग करे विराट कोहली

  • टी20 विश्व कप 2024 में बल्लेबाजों से तेजी से रन बनाए जाने की अपेक्षा की जाती है. क्योंकि, यह फॉर्मेट इसी तरह कि डिमांड करता है.
  • विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल में RCB के ओपनिंग की. उन्होंने आक्रमक अंदाज में रन बटौरे थे.
  • टीम को उन्हीं से टी20 विश्व कप में विराट से इसी तरह की आक्रामक अप्रोच की दरकार है. लेकिन, विराट कोहली (Virat Kohli) नए अवतार में बैटिंग कर रहे हैं.
  • ओपनिंग में आते वह पहली गेंद से मारना शुरू कर देते हैं. लेकिन, वह उनका वह स्वाभिवके खेल हैं नहीं.
  • कोहली पिच पर थोड़ा समय लेते हैं उसके बाद उनके बल्ले से रन निकलते हैं.
  • इसलिए पूर्व खिलाड़ी संयय माजरेकर का माना विराट को को पुराने अवतार में बैटिंग करना चाहिए.

''आईपीएल में विराट कोहली के अलावा बाकी तकरीबन सारे बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट 200 था लेकिन यह एक अलग मसला है. वह शायद उसी मानसिकता के साथ टी20 वर्ल्ड कप में आए होंगे, लेकिन इन पिचों को देखते हुए पुराना विराट कोहली बहुत बेहतर होता.''

2 मैचों में बनाए सिर्फ 5 रन

  • विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए टी20 विश्व कप 2024 में शुरूआत कोई खास नहीं रही है.
  • विराट को अभी तक दोनों मुकाबलों में शामिल किया गया है. आयरलैंड के खिलाफ 1 और पाकिस्तान के खिलाफ 4 रन ही बना सके.

यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी टीम इंडिया, अब सिर्फ ये 8 टीम ही खेलेंगी पूरा टूर्नामेंट

Virat Kohli sanjay manjrekar T20 World Cup 2024