भारत के खिलाफ उतरने से पहले ही इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने मानी हार, बोले- बाबर आजम टीम इंडिया को कभी नहीं हरा सकते..

Published - 06 Jun 2024, 12:14 PM

भारत मुकाबले से पहले पाक खिलाड़ी ने मारी हार, बोले- Babar Azam इस वजह से टीम इंडिया को कभी नहीं हरा...

बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में अमेरिका के सामने टूर्नामेंट की शुरूआत करने जा रहा है. इस मुकाबले के बाद बाबर एंड कंपनी भारतीय टीम से 9 जून को भिड़ेगी. टीम इंडिया का टी20 विश्व कप में रिकॉर्ड शानदार है. दोनों टीमों के बीच 7 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें भारत को 5 जीत मिली है तो वहीं पाकिस्तान को 5 मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस बार रोहित शर्मा एंड कंपनी का पलड़ा भारी दिख रहा है. यही वजह है कि 9 जून को खेले जाने वाले मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने टीम इंडिया की जीत की भविष्यवाणी कर डाली है.

पाक खिलाड़ी ने उड़ाई Babar Azam की धज्जियां

  • टी20 विश्व कप 2024 से पहले बाबर आजम (Babar Azam) को दोबारा सीमित प्रारूपों की कमान सौंपी गई है. उनके कप्तान बनने के बाद कुछ फैंस और पूर्व खिलाड़ी खुश नहीं है.
  • उनका मानना है कि कप्तानी के मामले में अभी पूरी तरह से परिपक्व नहीं है. जिसकी वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच में बाबर एक बार फिर फिसड्डी साबित हो सकते हैं. पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने कहा,

''भारत के खिलाफ 9 जून को होने वाले मैच पर फोकस है. बाबर आजम पर काफी दबाव होगा क्योंकि मुकाबला भारत से है. उन पर वर्ल्ड कप में प्रदर्शन का दबाव नहीं होगा. लेकिन उन्हें दबाव झेलना सीखना होगा. वे ऐसा विराट और रोहित से सीख सकते हैं. उन्हें पता है कि खेल को आगे कैसे ले जाया जाता है. बतौर कप्तान और लीडर उन्हें काफी कुछ सीखना है.''

भारत का है पलड़ा भारी- राशिद लतीफ

  • पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ को लगता है. मौजूदा समय मे टीम इंडिया काफी मजबूत है.
  • भारत के पास बेहतरीन स्पिनर गेंदबाज है. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज हैं.
  • ऐसे में टीम इंडिया रोहित की कप्तानी में जीत की बड़ी दावेदार है. पाकिस्तान अच्छा खेलती है. लेकिन, ICC टूर्नामेंट में अच्छा नहीं कर पाती.
  • साल 2021 और 2022 में अच्छा प्रदर्शन किया था. उसके बाद से पाकिस्तान की टीम में वह जोश और स्पार्क नजर नहीं आता है.

पाकिस्तान की गेंदबाजी में गिरावट आई है

  • पाकिस्तान क्रिकेट टीम क्रिकेट जगत में अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जानी जाती है. उनके पास शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रउफ जैसे घातक तेज गेंदबाज है.
  • लेकिन, पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तान की गेंदबाजी में गिरावट देखने को मिली है ऐसा राशिद लतीफ का मानना है.
  • पाक गेंदबाज इंजरी के बाद वापस टीम में आए हैं. उन्हें पुरानी लय में लौटने में समय लग सकता है.

यह भी पढ़े: क्या बवासीर बना हैं.., घटिया पिच बनाकर भारतीय बल्लेबाजों को बनाया निशाना, बुरी तरह जख्मी हुए रोहित और पंत, मचा बवाल

Tagged:

IND vs PAK babar azam T20 World Cup 2024 rashid latif
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर