Team India-T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम को जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है. आईसीसी का यह आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर होगा. मेगा इवेंट के लिए भारतीय टीम में किन खिलाड़ियों का चयन होगा इस पर लगातार सस्पेंस बना हुआ है. उम्मीद है कि आने वाले एक-दो दिन में टीम इंडिया स्क्वाड का ऐलान हो जाएगा.
लेकिन भारतीय टीम के ऐलान से पहले तमाम पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मेगा इवेंट के लिए अपनी-अपनी टीम का चयन करने में लगे हैं. इसी क्रम में अब बीसीसीआई के पूर्व चयनकर्ता और खिलाड़ी क्रिस श्रीकांत ने भी वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टूर्नामेंट को लेकर अपनी मेन इन ब्लू टीम की घोषणा कर दी है.
T20 World Cup 2024 के लिए सिराज-गिल को Team India से बाहर किया
- पूर्व चयनकर्ता क्रिस श्रीकांत ने अपने युवा खिलाड़ियों यशस्वी जायसवाल ,शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से बाहर कर दिया है.
- आपको बता दें कि सिराज अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. गिल मौजूदा सीजन में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.
- ऐसे में उन्होंने तीनों प्रतिभाशाली खिलाड़ियों कोटीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड बाहर का रास्ता दिखा दिया है. उन्होंने अपनी टीम में टी नटराजन, रिंकू सिंह, आवेश खान और शिवम दुबे को जगह दी है.
हार्दिक पंड्या को दिया मौका
- क्रिस श्रीकांत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया (Team India) की टीम में बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा, विराट कोहली, रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव को चुना है.
- इसके अलावा उन्होंने हरफ़नमौला के रूप हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे और अक्षर पटेल को चुना है.
- आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या इस समय अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद पूर्व चयनकर्ता ने उन्हें अपनी टीम इंडिया में जगह दी है.
- ज्यादा संभावना है कि क्रिस श्रीकांत ने अनुभव के आधार पर हार्दिक को मौका दिया है.
केएल राहुल को बताया पहली पसंद
- क्रिस श्रीकांत ने विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया ( Team India) में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर राहुल को अपनी पहली पसंद बताया है
- दूसरे विकेटकीपर को लेकर दिग्गजों ने संजू सैमसन और ऋषभ पंत में से किसी एक खिलाड़ी को चुनने का विकल्प दिया है.
- आपको बता दें कि पंत और संजू का हालिया फॉर्म बेहद शानदार है. लेकिन इसके बावजूद दूसरे विकेटकीपर की मदद से इन दोनों में से किसी एक को चुनना बेहद चौंकाने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि राहुल का हालिया फॉर्म इन दोनों से भी खराब है.
गेंदबाजी क्रम में भी किया बड़ा बदलाव
- अगर गेंदबाजी यूनिट की बात करें तो क्रिस श्रीकांत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024 )के लिए टीम इंडिया ( Team India) में जसप्रीत बुमराह को पहली पसंद बताया है.
- साथ ही अर्शदीप सिंह को भी मौका दिया है. इसके अलावा पूर्व चयनकर्ता ने गेंदबाजी में आवेश खान और टी नटराजन की सरप्राइज एंट्री दी है.
- आपको बता दें कि यहां उन्होंने सिराज को मौका नहीं दिया है. लेकिन अनुभव के आधार पर सिराज को मौका न देना हैरानी की बात है.
T20 World Cup 2024 के लिए क्रिस श्रीकांत द्वारा चुनी गई Team India की 15 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत/संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमरा, अवेश खान , टी नटराजन
ये भी पढ़ें: संदीप शर्मा को मौका, तो हार्दिक को किया बाहर, टी20 विश्व कप 2024 के लिए वीरेंद्र सहवाग ने चुनी प्लेइंग-XI