IND vs PAK मुकाबले से पहले विराट कोहली को लेकर ये क्या बोल गए मोहम्मद कैफ, बाकी 19 टीमों में मची हलचल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IND vs PAK मुकाबले से पहले Virat Kohli को लेकर ये क्या बोल गए मोहम्मद कैफ, बाकी 19 टीमों में मची हलचल

Virat Kohli: भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में 9 जून को एक रोमांचक मुकाबला खेला जाना है. इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच उत्साह चरम पर है. विराट कोहली के फैंस ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं क्योंकि विराट का प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा शानदार रहा है. उम्मीद की जा रही है कि अगले मैच में भी विराट के बल्ले से एक जोरदार पारी देखने को मिलेगी. इसी बीच टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी ने विराट कोहली (Virat Kohli) पर बड़ा बयान दिया है.

Virat Kohli पर दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

  • विराट कोहली (Virat Kohli)  दुनिया के टॉप बल्लेबाज हैं. उनका हर टीम के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ उनका बल्ला आग उगलता है.
  • पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने बड़ा बयान दिया है.
  • कैफ ने कहा कि, विराट कोहली सिर्फ पाकिस्तान के लिए नहीं बल्कि किसी भी टीम के लिए एक खतरनाक खिलाड़ी हैं.
  • हर वो टीम जिसके खिलाफ वो खेलते हैं उन्हें जल्दी आउट करना चाहती है. मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाफ वे बिना किसी जल्दीबाजी के बल्लेबाजी करेंगे.

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान से शर्मनाक हार पर केन विलियमसन ने की अपनी ही टीम की बेइज्जती, “बोले- वो हर विभाग में हमसे बहुत अच्छे…”

नई भूमिका में विराट

  • विराट कोहली (Virat Kohli)  अपने करियर की शुरुआत से ही वनडे और टी 20 में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते रहे हैं. टी 20 विश्व कप 2024 में उनकी भूमिका बदल गई है. वे अब बतौर ओपनर नजर आ रहे हैं.
  • टीम मैनेजमेंट ने उन्हें यह भूमिका पारी को एंकर करने और अंत तक आराम से खेलते हुए टीम के स्कोर चैलेंजिंग बनाए रखने के लिए दी है.
  • आयरलैंड के खिलाफ तो विराट फ्लॉप रहे थे लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उनके रिकॉर्ड को देखते हुए उनसे बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है.
  • बता दें कि आईपीएल में विराट आरसीबी के लिए पिछले कई साल से ओपनिंग करते रहे हैं और बड़ी सफलता हासिल की है.
  • आईपीएल 2024 में भी उन्होंने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 741 रन बनाए थे. इसी वजह से उन्हें विश्व कप में ओपनिंग का जिम्मा सौंपा गया है.

पाकिस्तान के खिलाफ टी 20 में रिकॉर्ड

  • विराट कोहली (Virat Kohli)  ने 2012 से 2022 के बीच पाकिस्तान के खिलाफ 10 टी 20 मैच खेले हैं.
  • 81.33 की औसत और 123.85 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 488 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले हैं. सर्वाधिक स्कोर नाबादल 82 रहा है.

ये भी पढे़ं- टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के लिए खतरा बनीं 18वीं रैंकिंग की टीम, मिनटों में चकनाचूर कर देगी रोहित शर्मा के ट्रॉफी का सपना

Virat Kohli mohammad kaif T20 World Cup 2024