VIDEO: रोहित शर्मा से मिलने पहुंचा 'जबरा फैन', तो USA पुलिस ने मैदान में ही की जमकर कुटाई, फिर हिटमैन के इस जेस्चर ने जीता दिल
Published - 02 Jun 2024, 05:32 AM

Table of Contents
टीम इंडिया के कप्तान और धाकड़ सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के दुनियाभर में करोड़ो फैन्स हैं. प्रशंसक उनसे मिलने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. 1 जून को भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए अभ्यास मुकाबले के दौरान एक फैन सारी सुरक्षा को सेंध लगाकर हिटमैन से मिलने के लिए मैदान पर पहुंचा, जिसके चलते कुछ देर तक मैच रोका गया. ऐसे में पुलिस ने उसे धर-दबोचते हुए मैदान से बहार किया. वहीं, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पुलिस कर्मचारियों से एक खास निवेदन करते दिखाई दिए. आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा मामला...
Rohit Sharma के फैन के साथ यूएस पुलिस ने किया ऐसा व्यवहार
- शनिवार को भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का वार्म-अप मुकाबला खेला गया. न्यूयॉर्क के नैसो काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ.
- इस मुकाबले के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ, जिसके चलते कुछ देर के लिए मैच रोकना पड़ा. दरअसल बांग्लादेश की पारी के समय एक फैन सभी सुरक्षा घेरा तोड़कर रोहित शर्मा से मिलने के लिए मैदान पर पहुंचा.
- ऐसे में स्टेडियम में मौजूद पुलिस और सिक्योरिटी गार्ड तुरंत उसके पास पहुंचे, जिसके बाद इस फैन को खदेड़ते हुए मैदान से बहार किया जाने लगा.
The fan who breached the field and hugged Rohit Sharma was taken down by the USA police.
- Rohit requested the officers to go easy on them. pic.twitter.com/MWWCNeF3U2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 1, 2024
Rohit Sharma के जेस्चर ने जीता दर्शको का दिल
- यूएस की पुलिस ने बड़ी निर्दयता के साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फैन को धर- दबोचते हुए हिटमैन के सामने उसको हथकड़ी पहनाई.
- हालांकि, पुलिस और सिक्योरिटी गार्ड का यह व्यवहार रोहित शर्मा को बिलकुल पसंद नहीं आया और उन्होंने सुरक्षाकर्मियों से फैन के साथ नरमी से पेश आने को कहा.
- रोहित शर्मा के इस जेस्चर ने दर्शकों के दिलो को जीत लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि इस प्रशसंक ने हिटमैन से गले मिलने की अपनी ख्वाहिश पहले ही पूरी कर ली थी.
भारत की हुई शानदार जीत
- बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले अभ्यास मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन लाजवाब रहा. बल्लेबाजों और गेंदबाजों की शानदार परफोर्मेंस के चलते भारतीय टीम ने 60 रन से आसान जीत हासिल की.
- टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी के लिए आई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए. इसमें अहम योगदान हार्दिक पंड्या (40*) और ऋषभ पंत (53) की तूफानी पारी का रहा.
- जवाब में बांग्लादेश (IND vs BAN) बल्लेबाज़ी में बुरी तरह फ्लॉप हुई और 20 ओवर में 122 रन ही जड़ सकी और उसके हाथ 60 रन से हार लगी.
- भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे ने दो-दो विकेट ली. अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या ने एक-एक विकेट निकाली.
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर