england-qualify-for-super-8-after-australia-beat-scotland-in-t20-world-cup-2024
  • सुपर-8 के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में 20 टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली.
  • जबकि नजर ग्रुप बी में  इंग्लैंड पर बनी हुई थी.  इंग्लैंड का पहला मैच बारिश की वजह से रदद हो गया.
  • दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 36 रन से धूल चटा दी. हालांकि, इंग्लिश टीम ने 2 मैचों में जीत दर्ज सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदों का जिंदा रखा.
  • लेकिन, उन्हें क्वालिफाई करने के लिए स्कॉटलैंड की हार का इंतजार था. उनका यह इंतजार 16 जून को ऑस्ट्रेलिया ने खत्म कर दिया.
  • टूर्नामेट के 35वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ स्कॉटलैंड टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
  • जबकि ऑस्ट्रेलिया की जीत इंग्लैंड के लिए वरदान साबित हुई और सुपर-8 के लिए क्वालिफाई करवा दिया.

खराब नेट रन रेट की वजह से स्कॉटलैंड को हुआ नुकसान

  • ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. लेकिन, स्कॉटलैंड को लेकर फैंस थोड़ा हैरत में हैं.
  • क्योंकि, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के पास 5-5 अंक है. उसके बावजूद भी  इंग्लैंड को सुपर-8 का टिकट थमा दिया गया
  • तो ऐसे में फैंस को बता देंते हैं कि इंग्लैंड का नेट रन रेट 3.611 है. जबकि स्कॉटलैंड के पास नेट रन रेट +1.255 इंग्लैंड से कम है.
  • जिसकी वजह से उनका टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में क्वालिफाई करने का सपना अधूरा रह गया.

T20 World Cup 2024: इन 7 टीमों ने किया क्वालीफाई

ग्रुप-A:

  • भारत और अमेरिका को टिकट मिल चुका है

ग्रुप-B:

  • ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने किया क्वालिफाई

ग्रुप-C:

  • वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान ने किया क्वालिफाई

ग्रुप-D:

  • साउथ अफ्रीका ने किया क्वालिफाई
  • इस ग्रुप से दूसरी का अभी इंतजार है.

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...