New Update
T20 World Cup 2024: टी 20 वर्ल्ड कप 2024 में 4 मई को बारबडोस में इंग्लैंड (England Cricket Team) और स्कॉटलैंड का मैच खेला गया था. इंग्लैंड को उम्मीद थी कि वो स्कॉटलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करते हुए टी 20 विश्व कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत बेहतरीन अंदाज में करेगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका. बारिश इंग्लैंड के लिए बाधा बन गई. बारिश की वजह से मैच को रद्द कर दिया गया और इंग्लैंड को स्कॉटलैंड के साथ अंक शेयर करना पड़ा.
T20 World Cup 2024: इंग्लैंड के लिए हो सकती है मुश्किल
- इंग्लैंड की योजना स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच जीतकर पूरे 2 अंक लेने की थी. इंग्लैंड के पास ऐसी टीम भी है कि वो बिना किसी परेशानी के स्कॉटलैंड को हरा सकता था.
- बारिश की वजह से ये योजना सफल नहीं हो पाई. इसका खामियाजा इंग्लैंड को ग्रुप स्टेज की समाप्ती के समय उठाना पड़ सकता है.
- अगर इंग्लैंड बाद के मैचों में किसी उलटफेर का शिकार होता है और ऑस्ट्रेलिया ने अपना ग्रुप स्टेज का मैच हार जाता है तो फिर सुपर 8 में पहुँचने में उसे परेशानी हो सकती है.
स्कॉटलैंड मजबूत स्थिति में था
- बात इंग्लैंड और स्कॉटलैंड (ENG vs SCO) के बीच बारिश से बाधित मैच की करें तो स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया था.
- पहले बैटिंग करते हुए स्कॉटलैंड ने धुआंधार शुरुआत की थी और बिना विकेट गंवाए 10 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 90 रन टांग दिए.
- सलामी बल्लेबजों जॉर्ज मुंसी ने 31 गेंद पर 41 और माइकल जोंस ने 30 गेंद पर 45 रन बनाए थे कि बारिश आ गई और फिर खेल शुरु नहीं हो सका.
- स्कोर को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि मैच पूरा खेला गया होता तो स्कॉटलैंड 200 के आसपास या उसके पार का स्कोर बनाती जो इंग्लैंड के लिए आसान नहीं होता.
ये भी पढ़ें- बाबर या शाहीन नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी टीम इंडिया को दे सकता है कड़ी चुनौती
इंग्लैंड होता रहा है उलटफेर का शिकार
- इंग्लैंड एक ऐसी टीम रही है जो विश्व कप जैसे बड़े इवेंट में बड़े उलटफेर का शिकार होती रही है और छोटी टीमों से हार का सामना करती रही है.
- वनडे विश्व कप 2023 में इंग्लैंड को अफगानिस्तान ने हरा दिया था. 2011 वनडे विश्व कप में इंग्लैंड आयरलैंड से हार चुका है. 2015 वनडे विश्व कप में इंग्लैंड बांग्लादेश से हार चुका है.
- टी 20 विश्व कप 2009 में इंग्लैंड नीदरलैंड से हार चुका है. टी 20 विश्व कप 2014 में भी इंग्लैंड नीदरलैंड से हार चुका है. टी 20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड को आयरलैंड ने हराया था.
सुपर-8 में इंग्लैंड के खेलने का सपना हो सकता है चकनाचूर
- अब बात करें इंग्लैंड के समीकरण की तो, जिस तरह से स्कॉटलैंड जैसी टीम उनके खिलाफ खेली है, उसे देखते हुए लग रहा है कि अंग्रेजी टीम के साथ इस विश्व कप में एक बार फिर खेला होते दिखाई दे सकता है.
- भले ही ये मैच बारिश की वजह से बाधित हो गया हो, लेकिन स्कॉटलैंट मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. दोनों को 1-1 अंक मिले हैं.
- लेकिन, अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला मैच इंग्लैंड हार जाती है और स्कॉटलैंड अपने सभी मैच जीत लेती है, तो इससे जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम के लिए राह आगे के लिए मुश्किल हो जाएगी. यहां तक कि टीम के सुपर-8 में भी खेलने का सपना चकनाचूर हो सकता है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले LSG को लगा तगड़ा झटका, इस खिलाड़ी ने अचानक इस नई फ्रेंचाइजी में हुआ शामिल