New Update
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. टूर्मामेंट के की शुरूआत होने में 30 दिन का समय बचा है. उससे पहले टीम के स्क्वाड का सिलसिला जारी है. भारत और साउथ अफ्रीका के बाद इंग्लैंड टीम के 15 सदस्यीय टीम का दल सामने आ चुका है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) की कमान कप्तान जोस बटलर के हाथो में होगी. जबकि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और क्रिस जॉर्डन की वापसी हुई है. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं ECB ने किन 15 प्लेयर्स पर बड़ा दांवा खेला?
ECB ने किया इंग्लैंड क्रिकेट टीम का ऐलान
- वेस्टइंडीज में इस साल जून में टी20 विश्व कप 2024 की शुरूआत होने जा रही है. उससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) का ऐलान कर दिया है. जिसमें 15 खिलाड़ियों को चुना गया है जो टी20 विश्व कप के मंच पर अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे. जिसमें कई हैरान कर देने वाले प्लेयर्स को भी शामिल किया गया है.
जोफ्रा आर्चर और क्रिस जॉर्डन की हुई वापसी
- इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए राहत की बात यह कि ICC टूर्नामेंट में उनके तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी हो चुी है. आर्चर ने अपना आखिरी टी20 मुकाबला भारत के लिए पिछले साल मोर्चा में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. बता दें कि जोफ्रा आर्चर लंबे समय से इंजरी की वजह से मैदान से बाहर चल रहे थे. जबकि क्रिस जॉर्डन की भी वापसी हुई है.
- इसके साथ ही केकेआर के लिए आईपीएल 2024 में इन दिनों ओपनिंग कर रहे फिल सॉल्ट को भी इस मेगा इवेंट के लिए सेलेक्टर्स ने 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है.
हार्टले और विल जैक खेलेंगे अपना पहला T20 World Cup 2024
- इंग्लैंड की टीम में कप्तान जोस बटलर समेत मोइन अली, जीनी बेयरस्टो और सैम करन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की भरमार है. इन खिलाड़ियों ने साल 2022 में टीम चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. वहीं दूसरी ओर ECB ने टीम में टॉम हार्टले और विल जैक ऐसे खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किए गए हैं. जिन्होंने इससे पहले कभी ICC टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया.
T20 World Cup 2024 के लिए इंग्लैंड की टीम का हुआ ऐलान: जोस बटलर (कप्तान), फिल साल्ट, विल जैक्स, बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन, वुड, टॉपले, आदिल राशिद, हार्टले, बैन डकेट.