Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंजरी की वजह से लगभग डेढ़ महीने बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है. पंत की वापसी धमाकेदार रही है और ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा कि वे गंभीर इंजरी का शिकार होने के बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. पंत जहां मैचों में तेज पारियां खेल रहे हैं वहीं अभ्यास सत्र के दौरान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ मजे भी ले ले रहे हैं. उनका हालिया सोशल मीडिया पोस्ट यही इशारा कर रहा है.
Rishabh Pant ने उड़ाया रोहित शर्मा का मजाक
- ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में कुलदीप यादव, रोहित शर्मा (Rohit Sharma), पंत और रवींद्र जडेजा खड़े नजर आ रहे हैं.
- पंत ठीक रोहित के पीछे उनके कंधे पर हाथ रख खड़े हुए हैं. तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा है कि रोहित अपने देसी अंदाज में किसी दूसरे खिलाड़ी से कुछ कह रहे हैं.
- पंत ने यह तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है, इजी भैया इजी. अब रोहित क्या कह रहे हैं ये पंत ही बता सकते हैं. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Rohit - Pant Bond. 😄👌 pic.twitter.com/mkpYJEE6mT
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 8, 2024
विश्व कप में पंत की अहम भूमिका
- टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारत को चैंपियन बनाने में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अहम भूमिका हो सकती है. उन्हें क्या करना है ये टीम मैनेजमेंट द्वारा उन्हें समझाया जा चुका है.
- पिछले 2 मैचों में जिस तरह की अटैकिंग पारी उन्होंने नंबर पर 3 पर आकर की है इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे आगे के मैचों में भी इसी तरह 3 नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे और तेजी से रन बनाना उनकी प्राथमिकता होगी.
- पंत ने वॉर्म अप मैच में बांग्लादेश के खिलाफ और ग्रुप स्टेज के पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ अच्छी और तेज पारियां खेली हैं और भारतीय टीम दोनों मैचों में विजयी रही है.
- मैनेजमेंट यही चाहेगी कि पंत के प्रदर्शन में निरंतरता बनी रहे. इससे मध्यक्रम पर दबाव नहीं होगा और टीम पहले बैटिंग करते हुए या फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए मजबूत स्थिति में होगी.
ये भी पढ़ें- केएल राहुल का जिगरी करेगा रोहित-विराट के सपने को चकना चूर, ट्रॉफी की मंजिल नजर आ रही है दूर
पिछले 2 मैचों में प्रदर्शन
- टी 20 विश्व कप 2024 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के प्रदर्शन पर नजर डालें तो बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच में 32 गेंद में 4 छ्क्के और 4 चौके लगाते हुए 53 रन बनाए थे.
- वहीं आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने 26 गेंदों पर 36 रन बनाए थे. दोनों मैचों में वे नाबाद रहे थे. सबसे अहम ये है कि ये दोनों पारियां उस पिच पर आई जिसे बल्लेबाजी के लिए अनूकुल नहीं माना जा रहा था.
ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ही बनेगी चैंपियन! पाकिस्तान से जुड़ा है खास कनेक्शन