New Update
IND vs PAK: टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का पहला सबसे अहम मैच 9 जून को न्यूयॉर्क के नासाऊ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. ये मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. मैच को लेकर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस के बीच काफी उत्साह है. सभी टिकट भी काफी पहले बिक चुके हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला ये मैच टीम इंडिया के 2 बड़े खिलाड़ियों के लिए टूर्नामेंट का आखिरी मैच हो सकता है.
IND vs PAK: ये दो खिलाड़ी खेल सकते हैं आखिरी मैच
- भारत और पाकिस्तान के बीच मैच नासाऊ क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है. ये बिच बल्लेबाजी के लिए बेहद खराब है. गेंद कब उठेगी और कब नीचे रह जाएगी और कब बाउंस हो जाएगी इसका अंदाजा बल्लेबाज नहीं लगा सके हैं.
- ऐसे में जो बल्लेबाज सीधे बैट से खेलते हैं उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं होगी लेकिन बैटिंग के दौरान शॉट खेलते वक्त प्रयोग करने वाले और बल्ले को गेंद की विपरीत दिशा में चलाने वाले बल्लेबाजों रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को परेशानी हो सकती है.
- ये दोनों खिलाड़ी चोटिल हो सकते हैं. अगर ये दोनों खिलाड़ी चोटिल होते हैं तो फिर विश्व कप में बाद के मैच शायद ही खेल पाएं.
IND vs PAK: पिछले मैच में हुई थी दिक्कत
- जिस स्टेडियम और पिच पर भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाना है. उसी पिच पर भारत और आयरलैंड के बीच मैच खेला गया था. इस मैच में बल्लेबाजी बेहद मुश्किल थी.
- बैटिंग के दौरान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे. बाद में उन्हें इंजरी की वजह से ही रिटायर हर्ट होना पड़ा. वहीं ऋषभ पंत को भी चोट लगी थी.
ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत की बैटिंग देख रिकी पोंटिंग और श्रीसंत को आई इस महान खिलाड़ी की याद, दे दिया ऐसा बयान
इस मैच से चढ़ेगा विश्व कप का रंग
- टी 20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 2 जून से हो चुकी है लेकिन अभी भी विश्व कप का रंग क्रिकेट प्रेमियों के दिलो दिमाग पर चढ़ा नहीं है. भारत पाकिस्तान मैच से ही विश्व कप की सरगर्मी बढ़ेगी.
- भारत पाकिस्तान मैच के दौरान होने वाले रोमांच को मससूस करने का इंतजार दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियो को है.
- बता दें कि भारत पाकिस्तान आखिरी बार विश्व कप 2023 में मिले थे जिसमें भारतीय टीम विजयी रही थी.
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ ICC ने लिया बड़ा एक्शन, अचानक टीम को होटल से निकाला बाहर! चौंकाने वाली है वजह