New Update
Virat Kohli: टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के अधिकांश खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में 25 मई को दुबई होते हुए अमेरिका के लिए निकल गए. टीम इंडिया के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) को भी जाना था लेकिन वे नहीं गए हैं. विराट टीम के साथ पहली शिफ्ट में क्यों नहीं गए इस पर स्पष्टीकरण आया है.
इस वजह से टीम के साथ नहीं गए Virat Kohli
- विराट कोहली (Virat Kohli) भारतीय टीम के साथ खिलाड़ियों की पहली शिफ्ट में टी 20 विश्व कप के लिए अमेरिका क्यों नहीं गए. इस पर स्पोर्ट्स तक की तरफ से एक रिपोर्ट आई है.
- रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका यात्रा के लिए जरुरी पेपर वर्क नहीं हो पाने के कारण विराट रोहित एंड कंपनी के साथ यूएस नहीं जा सके. संभावना है कि वे 30 मई को रवाना होंगे.
टी 20 विश्व कप में विराट का रिकॉर्ड
- विराट कोहली (Virat Kohli) भारतीय टीम के लिए टी 20 विश्व कप 2024 में सबसे अहम खिलाड़ी हैं. वे भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ हैं. उनकी सफलता पर भारतीय टीम की सफलता निर्भर रहती है.
- विश्व कप 2023 और आईपीएल 2024 के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे विराट कोहली का टी 20 विश्व कप में रिकॉर्ड शानदार रहा है.
- विराट ने अबतक 5 विश्व कप खेले हैं जिसके 27 मैचो की 25 पारियों में 81.50 की औसत और 131.50 की स्ट्राइक रेट से 1141 रन बनाए हैं.
- 14 अर्धशतक लगाने वाले कोहली का टॉप स्कोर नाबाद 89 है. टी 20 विश्व कप में कोहली के नाम सर्वाधिक रन, सर्वाधिक फिफ्टी और सर्वाधिक औसत का रिकॉर्ड है.
- कोहली का ये आखिरी विश्व कप हो सकता है. इसलिए पूर्व की भांति बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वे विश्व कप में भारतीय टीम को चैंपियन बनान चाहेंगे.
ये भी पढ़ें- USA vs BAN: मुस्तफिजुर ने तीसरे टी20 में बचाई बांग्लादेश की लाज, आखिरी मैच में USA को हराकर दर्ज की जीत
पहले बैच में इन खिलाड़ियों ने भरी उड़ान
- टी 20 विश्व कप 2024 के लिए 25 मई को पहली शिफ्ट में अमेरिका गए खिलाड़ियों में कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, अक्षर पटेल, शुभमन गिल का नाम शामिल है.
- इनके साथ हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ कोचिंग टीम में शामिल सदस्य भी पहले बैच में ही चले गए हैं.
- विराट कोहली (Virat Kohli), संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह बाद में टीम को ज्वाइन करेंगे.
- खबरों के मुताबिक हार्दिक पांड्या फिलहाल लंदन में हैं और वे वहीं से अमेरिका के लिए निकलेंगे जबकि संजू सैमसन ने बीसीसीआई से 1-2 दिन का समय मांगा है.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 में फेल हुए इन 3 भारतीय बल्लेबाजों का करियर हुआ लगभग खत्म, एक तो भरी जवानी में संन्यास लेने को मजबूर