भारत के खिलाफ पाकिस्तान की हार पर दिल्ली पुलिस ने लिये मजे, बोले- हमें पड़ोसियों से TV टूटने की शिकायत आई है...
By Rubin Ahmad
Published - 10 Jun 2024, 08:13 AM

Table of Contents
IND vs PAK: टी20 विश्व कप 2024 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. टीम इंडिया ने 119 रनों के डिफेंड करते हुए पाकिस्तान को 6 रनों से शिकस्त दी. इस महामुकाबले में मिली जीत के बाद अमेरिका से लेकर भारत में जश्न का महौल है. फैंस ग्राउंड से लेकर सकड़ों पर निकलकर सेलिब्रेशन कर रहे हैं. अब इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) हरकत में आ गई और एक्स पर मजेदार पोस्ट किया. दिल्ली पुलिस की इस पोस्ट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
IND vs PAK मैच पर दिल्ली पुलिस ने लिया एक्शन!
- भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का मैच अमेरिका के शहर न्यूयॉर्क में खेला गया. जहां नासाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम भारतीय फैंस का जलवा देखने को मिला.
- टीम इंडिया अपने घर में खेले या विदेश में, उनके समर्थक भारी तादाद में सपोर्ट करने पहुंचते हैं.
- ऐसा ही कुछ अमेरिका में देखने को मिला. भारत और पाक मैच में ब्लू जर्सी से पूरा मैदान पाटा हुआ नजर आ रहा था.
- मैदान में शोर का लेबल काफी हाई था. जिस पर दिल्ली पुलिस ने न्यूयॉर्क की पुलिस को टैग करते हुए एक्स पर फनी पोस्ट किया.
- जिसमें दिल्ली पुलिस ने न्यूयॉर्क पुलिस पूछा,
''हाय, न्यूयॉर्क पुलिस हमने दो तेज आवाजें सुनीं. एक है "इंडिया..इंडिया!और दूसरा संभवतः टूटे हुए टेलीविजन की है. क्या आप इसकी पुष्टि कर सकते हैं?''
Hey, @NYPDnews
— Delhi Police (@DelhiPolice) June 9, 2024
We heard two loud noises. One is "Indiaaa..India!", and another is probably of broken televisions. Can you please confirm?#INDvsPAK#INDvPAK#T20WorldCup
Tagged:
IND vs PAK 2024 T20 World Cup 2024 Delhi Police