Shivam Dube: जनवरी में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम 3 टी 20 मैचों की सीरीज के लिए भारत के दौरे पर थी. भारत ने वो सीरीज 3-0 से जीती थी. इस सीरीज में अगर किसी खिलाड़ी ने फैंस और चयनकर्ताओं विशेषज्ञों को अपने प्रदर्शन से सबसे ज्यादा प्रभावित किया तो वे शिवम दुबे थे. उन्होंने इस सीरीज में विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ शानदार गेंदबाजी भी की थी.
सीरीज में 124 रन और 2 विकेट लेने वाले दुबे को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. इस प्रदर्शन के बाद वे हार्दिक का बड़ा विकल्प भी बनकर उभरे. उन्हें टी 20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) का प्रबल दावेदार माना जाने लगा. आईपीएल 2024 में भी वे विस्फोटक बल्लेबाजी से टी 20 विश्व कप में अपने चयन की उम्मीद मजबूत किए हुए हैं. इसी बीच इस पूर्व क्रिकेटर ने शिवम दुबे (Shivam Dube) और सीएसके पर बड़ा बयान दिया है.
सीएसको होगी जिम्मेदार
- भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने विश्व कप 2024 में शिवम दुबे (Shivam Dube) के चयन पर बड़ा बयान दिया है.
- मनोज तिवारी ने कहा है कि शिवम दुबे हार्दिक पांड्या के श्रेष्ठ विकल्प हैं और उन्हें विश्व कप में निश्चित रुप से जगह मिलनी चाहिए.
- आगे उन्होंने कहा कि, "अगर उन्हें विश्व कप में जगह नहीं मिलती है तो इसके लिए उनकी आईपीएल टीम सीएसके (CSK) जिम्मेदार होगी.
- तिवारी ने कहा कि एक ऑलराउंडर के लिए बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी करना जरुरी है. लेकिन सीएसके शिवम से गेंदबाजी नहीं करा रही है.
- अगर गेंदबाजी न करना शिवम के विश्व कप से बाहर होने की वजह बनी तो इसकी जिम्मेदारी निश्चित रुप से सीएसके को उठानी होगी."
ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप 2024 में कौन होगा भारत का विकेटकीपर? कप्तान ने इशारों-इशारों में दे दिया जवाब
Shivam Dube का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन
- शिवम दुबे (Shivam Dube) आईपीएल 2024 में भी पिछले सीजन की तरह ही विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हैं. शिवम ने 5 मैचों में 1 अर्धशतक लगाते हुए 160 की स्ट्राइक रेट से 176 रन बनाए हैं.
- इस दौरान उनके बल्ले से 13 छक्के और 10 चौके निकले हैं. वे टीम के टॉप स्कोरर हैं लेकिन इन 5 मैचों में उन्होंने एक भी गेंद नहीं डाली है.
- विश्व कप में बतौर ऑलराउंडर उनकी उम्मीदवारी को ये कमजोर करता है.
हार्दिक की भी वही स्थिति
- शिवम दुबे (Shivam Dube) की बल्लेबाजी तो शानदार रही है लेकिन कप्तान गायकवाड़ उन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं दे रहे हैं.
- वहीं बात अगर हार्दिक की करें तो हार्दिक खुद मुंबई इंडियंस की कप्तान हैं और बल्लेबाजी और गेंदबाजी को लेकर उनका अपना फैसला होता है.
- सीजन में बतौर बल्लेबाज और गेंदबाज वे प्रभावित नहीं कर पाए हैं. शुरुआती 2 मैचों में गेंदबाजी की शुरुआत करने वाले हार्दिक ने पिछले 3 मैचों में सिर्फ 1 ओवर फेंका है.
- इससे उनके फिटनेस को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. इस तरह गेंदबाजी और बल्लेबाजी में फ्लॉप हार्दिक कहीं न कहीं शिवम दुबे के विश्व कप में चयन का रास्ता आसान कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- VIDEO: 6,6,6,6,6,6…, 1 ओवर में ठोके 6 छक्के, 9 गेंदों में फिफ्टी जड़ मचा चुके हैं कोहराम, जानिए कौन हैं दीपेंद्र सिंह