New Update
भारत में आईपीएल 2024 का रोमांच जारी है। इसमें देशी-विदेशी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाने से नहीं चूक रहे हैं। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम की घोषणा कर दी है। पिछले कई दिनों से फैंस जिस सवाल का इंतजार कर रहे थे कि विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए किन 15 खिलाड़ियों का चयन होगा, उसका जवाब मिल गया है। टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में सौंपी गई है।
T20 World Cup 2024 के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान
- भारत में इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन खेला जा रहा है, जिसके आधे से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसमें विदेशी खिलाड़ियों के साथ-साथ भारतीय खिलाड़ी भी कमाल के नजर आए हैं।
- ऐसे में फैंस यह जानने के लिए काफी बेताब थे कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया में किन खिलाड़ियों को जगह दी जाएगी। मार्की टूर्नामेंट के लिए टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई है।
- आईपीएल 2024 में धमाल मचाने वाले इन संजू सैमसन, शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन का फायदा हुआ और उन्हें टीम में चुना गया।
द्रविड़ के चहेते को लगा बड़ा झटका
- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में (T20 World Cup 2024) चयनकर्ताओं ने जो फैसला लेकर सबसे ज्यादा चौंका है वो है, केएल राहुल. हैरानी की बात तो यह है कि उन्हें मुख्य 15 सदस्यीय टीम ही नहीं बल्कि रिजर्व में भी अजीत अगरकर ने तवज्जो नहीं दिया है.
- उनकी जगह जबरदस्त फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन को मौका दिया गया है. जबकि आईपीएल 2024 में संघर्ष कर रहे रिंकू सिंह और शुभमन गिल को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया और रिजर्व प्लेयर के रूप में चुना।
लंबे समय के बाद हुई इस खिलाड़ी की टीम में एंट्री
- टीम इंडिया के अनुभवी लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम पर जमकर कहर बरपाया। ऐसे में युजी को उनके बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में चुनकर दिया।
- इनके अलावा संजू सैमसन, शिवम दुबे और अक्षर पटेल बीभी आगामी वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे। बता दें कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में युज़वेंद्र चहल समेत इन तीनों खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया गया था।
- स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी को विश्व कप (T20 World Cup 2024) टीम में जगह नहीं दी गई है। अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। ऋषभ पंत की डेढ़ साल के बाद टीम इंडिया में वापिस हुई है।
T20 World Cup 2024 के लिए भारत का शेड्यूल
- IND vs IRE: 5 जून (न्यूयॉर्क)
- IND vs PAK: 9 जून (न्यूयॉर्क)
- IND vs USA: 12 जून (न्यूयॉर्क)
- IND vs CAN: 15 जून (फ्लोरिडा)
इन खिलाड़ियों को मिला T20 World Cup 2024 टीम में मौका
- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
- रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां