New Update
SL vs BAN: ग्रुप-D टी20 विश्व कप 2024 में 15वां श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) के बीच खेला गया. कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया. बैटिंग करने उतरी लंका की निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 129 रन ही बना सकी.
जवाब में बांग्लादेश को इस लॉ स्कोर को हासिल करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. मैच आखिरी ओवरों में जातकर फंस गया था. लेकिन, 2 विकेट और 6 गेंद शेष रहते हुए इस मैच बांग्लादेश ने अपने नाम कर लिया.
SL vs BAN: बांग्लादेश ने श्रीलंका को दी शिकस्त
- बांग्लादे को जीत लिए 130 रनों का बिलो पार स्कोर मिला. शुरूआत बेहद निराशाजनक रही. पारी की शुरूआत करने आए सोम्य सरकार और तंजीद हसन आए.
- पहले ओवर में धंनयज डी सिल्वा ने सोम्य सरकार को अपना शिकार बनाया और उन्हें बिना खाता खोले ही वापस जाना पड़ा.
- तंजीद हसन ने भी 6 गेंदों का सामना किया और 3 रन बनाकर सस्ते निपट गए. कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 7 रन की पारी खेली.
- भला हो तौहीद हृदोय जिन्होंने 36 और लटिन दास ने 40 रनों की पारी खेलकर बांग्लादेश को वापस गेम बनाए.
- नहीं तो एक समय ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका इस मैच पर अपना कब्जा जमा लेगी. अंत में बांग्लादेश के हाथ जीत लग गई. लंका इस टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी हार है.
श्रीलका ने रोक दी थी सांसे...
- श्रीलंका के बल्लेबाज भले बैटिंग में कुछ कमाल नहीं दिखा पाए हो. लेकिन. गेंदबाजों ने एक मैच को जीतने के लिए ऐडी चोटी का दमखम लगा दिया था.
- बांग्लादेश ने इस स्कोर चेज करते हुए 1 से 7 ओवर्स के बीच 28 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. लंका के गेंदबाजी पूरी तरह से हावी थे और 22 गच की पच्ची पर आग उगल रहे थे.
- लंका मैच में पकड़ मजबूत करते हुए अत के ओवरों में 22 रन पर 4 विकेट हासिल कर लिए थे. जहां से बांग्लादेश पूरी तरह बैक फूट पर चला चला गया था.
- नुवान तुषारा ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 4 विकेट अपने खाते में जोड़े. जबकि वानिंदु हसरंगा को 2, धन्यंज सिल्वा और पथिराना को 1-1 विकेट मिला
SL vs BAN: 19वें ओवर में जीत के लिए जाहिए 11 रन
- बांग्लादेश को जीतने के लिए 19वें ओवर में 11 रनों की दरकार थी. क्रिज पर विस्फोटक बल्लेबाज महमूदुल्लाह मौजूद थे.
- जो 16 गेंदों में 13 रन बनाकर खेल रहे थे. जबकि दूसरे छोर पर उनके पार्टनर के रूप में तंजीम हसन शाकिब थे.
- वहीं 19वें में 11 रन बनाकर बांग्लादेश ने इस मैच को पटल दिया और 2 विकेटों से जीत दर्ज कर ली.
यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 पॉइंट्स टेबल में हो गया गजब खेल, सुपर-8 की रेस में ये टीमें हैं आगे, जानिए भारत का हाल