T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान की बढ़ गई टेंशन, इस खिलाड़ी के चक्कर में बाहर हो जाएगी पूरी टीम

author-image
Pankaj Kumar
New Update
T20 World Cup 2024 से पहले पाकिस्तान की बढ़ गई टेंशन, इस खिलाड़ी के चक्कर में बाहर हो जाएगी पूरी टीम

T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 के लिए सभी टीमें अमेरिका पहुँच चुकी है. टी 20 फॉर्मेट के इस महाकुंभ की शुरुआत 2 जून को अमेरिका और कनाडा में होने वाले मैच से होगी. विश्व कप (T20 World Cup 2024) में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों की चाहत यही है कि वे दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम को चैंपियन बनाएं. लेकिन एक ऐसा भी खिलाड़ी है जिसे उसकी वजन की वजह से प्लेइंग XI में जगह नहीं मिलेगी.

इस खिलाड़ी को नहीं मिलेगी जगह

  • विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम स्कवॉड में आजम खान (Azam Khan) को विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में शामिल किया गया है. आजम खान की फिटनेस और प्रदर्शन दोनों ही खराब है.
  • इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में आजम ने बैटिंग खराब तो की ही विकेटकीपिंग भी खराब की. इस वजह से उन्हें विश्व कप की प्लेइंग XI से बाहर रखा जा सकता है.

फिटनेस सबसे बड़ी बाधा

  • आजम खान (Azam Khan) का वजन 120 किलो बताया जाता है. इतने वजन के साथ अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना बेहद मुश्किल है. आजम लंबे समय से लीग क्रिकेट में सक्रिय हैं. इसके बावजूद वे अपनी फिटनेस पर काम नहीं कर रहे हैं.
  • इस वजह से उनकी बल्लेबाजी के साथ साथ विकेटकीपिंग भी प्रभावित हो रही है. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में वे बल्ले से फ्लॉप रहे ही कई कैच भी उन्होंने टपकाए इस वजह से पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा.
  • आजम खान फिलहाल सिर्फ 25 साल के हैं अगर उन्हें अपना अंतराष्ट्रीय क्रिकेट लंबा करना चाहते हैं तो उन्हें फिटनेस पर कड़ी मेहनत करनी होगी. नहीं तो वे जल्द टीम से बाहर हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- सुरेश रैना का टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बड़ा सुझाव, चैंपियन बनने के लिए रोहित शर्मा को दिया ये खास गुरूमंत्र

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में फ्लॉप

  • आजम खान (Azam Khan) लंबे समय से पीएसएल, बीपीएल और सीपीएल खेलते हैं. लीग क्रिकेट में उनका बल्ला जमकर चलता है और वे लंबे लंबे छक्के लगाते हैं. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में आजम का बल्ला खामोश रहा है.
  • आयरलैंड के खिलाफ 1 मैच को छोड़कर अबतक पाकिस्तान के लिए खेले सभी मैच में वे फ्लॉप रहे हैं. ऐसे में टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल है. बता दें कि आजम खान ने अपने करियर में कुल 13 मैचों में 9.77 की औसत से 88 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- बाबर आजम की दोबारा कप्तानी का खा जाएगा ये भारतीय खिलाड़ी, पाकिस्तान के खिलाफ बल्ला उगलता है आग, 81 की औसत से कूटता है रन 

Pakistan Cricket Team Azam Khan T20 World Cup 2024