New Update
T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. बदकिस्मती ये है कि विश्व कप के लिए टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाने वाले अधिकांश खिलाड़ियों का फॉर्म में आईपीएल 2024 में गिर गया है. इस वजह से टीम की चिंता बढ़ी हुई है. मैनेजमेंट की सोच ये है कि अगर खिलाड़ी आईपीएल में प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं तो फिर विश्व कप (T20 World Cup 2024) में कैसे प्रदर्शन करेंगे. ऐसे ही एक गेंदबाज ने कोच और कप्तान की टेंशन बढ़ा रखी है.
विश्व कप से पहले इस खिलाड़ी ने बढ़ाई चिंता
- टी 20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम के अलावा 4 खिलाड़ियों को रिजर्व के रुप में भी रखा गया है. ये सभी 4 खिलाड़ी विश्व कप के लिए भारतीय टीम के साथ ट्रेवल करेंगे.
- इन 4 खिलाड़ियों में एक नाम आवेश खान (Avesh Khan) का नाम शामिल है. आईपीएल में आरआर की तरफ से खेल रहे आवेश ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जिस तरह की गेंदबाजी की है उससे भारतीय टीम की चिंता बढ़ गई है.
- आवेश ने दिल्ली के खिलाफ 2 ओवर में 42 रन लुटाए. पहले ओवर में 28 और दूसरे ओवर में 14 रन. उनकी खराब गेंदबाजी का राजस्थान की हार में अहम रोल रहा.
- हैरानी की बात तो यह रही कि इस मैच में उन्होंने 21 की इकोनॉमी रेट से जमकर रन लुटाए.
ये भी पढे़ं- अंपायर ने की गलती! लेकिन संजू सैमसन को मिली भारी सजा, BCCI ने एक्शन लेते हुए सुनाया ऐसा फरमान
क्यों बढ़ी टीम इंडिया की परेशानी?
- भारतीय क्रिकेट टीम में टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए बतौर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को चुना गया है.
- बुमराह को छोड़कर अर्शदीप और सिराज का प्रदर्शन साधारण रहा है. सिराज न ही विकेट ले पा रहे हैं और ना ही रन रोक पा रहे हैं. वहीं अर्शदीप विकेट ले रहे हैं लेकिन रन लुटा रहे हैं.
- अगर किसी परिस्थिति में आवेश (Avesh Khan) को मौका मिला तो उनकी फॉर्म भी वैसी ही है. इससे भारत की स्थिति खराब हो सकती है.
IPL 2024 में अब तक ऐसा रहा है आवेश का प्रदर्शन
- टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के पहले माना जा रहा था कि मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति का फायदा आवेश (Avesh Khan) उठा सकते हैं और अपनी जगह मेगा इवेंट में बना सकते हैं.
- आवेश का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में साधारण रहा है. इसलिए वे मुख्य टीम में जगह नहीं बना पाए और उन्हें रिजर्व में रखा गया है. आईपीएल 2024 में आवेश खान ने 11 मैच में 11 विकेट हासिल किए हैं.
- इस दौरान उन्होंने 10.12 की इकोनॉमी से रन लुटाए हैं. बात अगर अंतराष्ट्रीय करियर की करें तो 8 वनडे में 9 और 20 टी 20 में उनके नाम 19 विकेट हैं.
ये भी पढ़ें- VIDEO: फिर कॉन्ट्रोवर्सी में शाकिब अल हसन, सेल्फी मांगने पर फैन के साथ की बदसलूकी, गर्दन पकड़ कर मरोड़ी