AUS vs SCO
AUS vs SCO

AUS vs SCO: टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 35 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड (AUS vs SCO) के बीच खेला गया. सुपर-8 में पहुंचने के लिहाज से यह मैच स्कॉटलैंड करो या मरो की स्थिति वाला था. स्कॉटलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकट के नुकसान पर 180 रन बनाए. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को कड़ी मेहनत करनी पड़ी. ऑस्ट्रेलिया ने मैच को आखिरी ओवर में 3 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट से अपने नाम कर लिया.

AUs vs SCO: ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को चटाई धूल

  • ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय किया. पहले बैटिंग के लिए स्कॉटलैंड शानदार बल्लेबाजी नमूना पेश किया.
  • स्कॉटलैंड ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए. जिसमें ब्रैंडन मैकमुलेन ने सर्वाधिक 60 रनों की पारी खेली, कप्तान रिची बेरिंगटन ने 42 रनों का अहम योगदान दिया.
  • वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम बुरी तरह से लड़खड़ा गई थी. क्योंकि, ऑस्ट्रेलिया ने 60 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए थे. मगर आखिरी ओवर में इस मैच को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया.
  • ऐसा लग रहा था कि स्कॉटलैंड  इस मैच को आसानी से जीत लेगी, लेकिन खराब फिल्डिंग की और कई कैच भी चपकाए.
  • जिसकी वजह से उनकी मुट्ठी से मैच फिसल गया. ट्रेविस ने 68 और मार्कस स्टोइनिस ने 59 रनों की पारी खेलकर इस मैच को ऑस्ट्रेलिया की झोली में डाल दिया.

AUS vs SCO: स्कॉटलैंड सुपर-8 की रेस से हुई बाहर 

  • ऑस्ट्रेलिया पहले ही सुपर-8 में प्रवेश कर चुकी थी. लेकिन स्कॉटलैंड के लिए यह मैच काफी महत्पूर्ण था.
  • क्योंकि, ऑस्ट्रेलिया को हराकर स्कॉटलैंड को सुपर-8 में एंट्री मिल सकती थी. लेकिन, कंगारूओं ने विपक्षी टीम के इस सपने को चकनाचूर कर दिया.
  • स्कॉटलैंड के पास सुनहरा मौका था, लेकिन टाइट मुकाबले में यह मौका उनके हाथ से फिसल गया.

ऑस्ट्रेलिया की जीत से इंग्लैंड को मिला सुपर-8 का टिकट

  • सुपर-8 के बाद ग्रुप-B की तस्वीर पूरी तरह से साफ हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को सुपर-8 के लिए क्वालिफायर कर लिया है.
  • स्कॉटलैंड की हार से इंग्लैंड को फायदा हुआ है. बता दें कि स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के पास 5-5 अंक है. लेकिन, इंग्लैंड का नेट रन रेट बेहतर है. जिसकी वजह से उन्हें सुपर-8 में एंट्री मिल गई.

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल हुए टीम इंडिया से बाहर, तो उनके चेले की चमकेगी किस्मत, चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित के साथ करेगा ओपन

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...