AUS vs AFG: 22 जून 2024 का दिन अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए काफी बड़ा था. टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अफगान ने 7 बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया को करारी हार का स्वाद चखाया. अफगान फैंस इस दिन को चाहकर भी नहीं भूल सकते. टी-20 विश्व कप 2024 में अफगानिस्तान ने कंगारुओं को 21 रनों से पराजित कर दिया, जिसके बाद जीत का जश्न अफगानिस्तान में मनाया गया. जश्न का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
AUS vs AFG मैच में रचा गया इतिहास
- अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है. ऐसे में अफगानिस्तान की जीत की खुशी दोगुनी हो जाती है.
- इस मैच में अफगान के बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन किया और साबित कर दिया कि इरादे मज़बूत हों तो किसी भी लड़ाई को जीता जा सकता है.
- जीत के बाद अफगानिस्तान में भी जश्न मनाया गया, जिसका वीडियो वायरल हुआ, वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग सड़कों पर निकल चुके हैं.
- सड़कों पर लोगों की आवाजाही थम चुकी है. लोग हाथ उठाकर नारे भी लगा रहे हैं. सैकड़ों अफगानी फैन एक साथ सड़क पर निकलकर किसी त्योहार की तरह इस जीत का जश्न मना रहे हैं.
यहां देखें वीडियो-
AUS vs AFG: ऐसा था मैच का हाल
- इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफगानिस्तान ने कमाल का प्रदर्शन किया. टीम ने 20 ओवर में 148/6 रन बनाए थे. अफगान की ओर से सबसे ज्यादा रन रहमानउल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम ज़ादरान ने बनाए.
- गुरबाज़ ने 49 गेंद में 60 रन बनाए, जबकि ज़ादरान ने 48 गेंद में 51 रनों की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया 19.2 ओवर में 127/10 रनों पर सिमट गई.
लगातार हो रहा है प्रदर्शन में सुधार
- अफगानिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 में भी शानदार खेल दिखा चुकी है. टीम ने इस टूर्नामेंट में तो सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी.
- लेकिन इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी विश्व विजेता टीम को रौंद कर सुर्खियां बिखेरी थी. एक बार फिर अफगानिस्तान ने टी-20 विश्व कप 2024 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए कंगारुओं के घमंड को तोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें: “पिछले वर्ल्ड कप में मैं होता तो…”, हार्दिक पंड्या ने प्लेयर ऑफ द मैच बनकर दिया बड़ा बयान, 5 जीत के बावजूद बताई टीम इंडिया की कमी